IRCTC Assam-Meghalaya Tour: आईआरसीटीसी नॉर्थ ईस्ट के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आप बेहद कम खर्चे में नॉर्थ ईस्ट का सैर कर सकते हैं। साथ ही आपको कई खास जगह पर घूमने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी का सर्दियों में मजे लेने के असम-मेघालय का एक टूर पैकेज पेश किया है। इस स्पेशल सस्ते टूर पैकेज में चेरापूंजी, गुवाहाटी, रोड, मावलिनॉन्ग और शिलांग डेस्टिनेशन के अलावा कई खूबसूरत जगहों का दीदार करने का मौका मिलेगा।
Unveil the hidden wonders of #Assam And #Meghalaya (WBA058) on our tour starting on 22.02.2024 from Indore.
Book now on https://t.co/UwTssLwHRj#DekhoApnaDesh #Travel #Booking pic.twitter.com/C87MdzDrPQ
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 10, 2023
IRCTC Assam-Meghalaya Tour: इतने दिनों का है पैकेज
IRCTC के इस असम और मेघालय टूर पैकेज की बात करें तो यह मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू होगा और यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन के लिए है। रेलवे की तरफ से इस पैकेज में कई सुविधाएं दी जा रही है।
IRCTC Assam-Meghalaya Tour: ये इस टूर पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ASSAM AND MEGHALAYA (WBA058) है और इस टूर पैकेज की यात्रा फ्लाइट मोड में होगी और स्थानीय जगहों पर यात्रियों को बस से घुमाया जाएगा।
IRCTC Assam-Meghalaya Tour: ये रहेंगी डेस्टिनेशन्स
IRCTC के इस टूर पैकेज में चेरापूंजी, गुवाहाटी, रोड, मावलिनॉन्ग और शिलांग डेस्टिनेशन जैसी शामिल होंगे। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को डिलक्स होटल में ठहरने की सुविधा मिल जाएगी। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 22 फरवरी से होगी और यह टूर पैकेज 29 फरवरी को इसका समापन होगा।
IRCTC Assam-Meghalaya Tour: किराया
अगर आप टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 61650 रुपये देना होगा। उसके अलावा अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको पर पर्सन किराया 44550 रुपये देना होगा। साथ ही इसके अलावा तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 42600 रुपये का शुल्क देना होगा।
Also Read- IRCTC Tour for Shri Ram Janam Bhoomi: राम जन्मभूमि से लेकर प्रयागराज और तीन ज्योतिर्लिंग की सैर कराएगा ये स्पेशल टूर पैकेज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे