Grammy 2024 Awards: भारत की इन हस्तियों का बजा डंका, शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड

Grammy 2024 Awards: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है भारत के दिग्गज शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है।

Grammy 2024 Awards: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की घोषणा 4 फरवरी की शाम को हुई और इसमें शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया और इसी के साथ इनके नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गए है। ग्रैमी अवॉर्ड दुनिया में बेहद ही ऊची कोटी का अवार्ड माना जाता है

भारत के शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया को ग्रैमी

तबला वादक जाकिर हुसैन को बांसुरी वादक राकेश चौरसिया व बेला फ्लेक, एडगर मेयर के साथ ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि ये अवॉर्ड ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ कैटेगरी में मिला है। शंकर महादेवन के ‘दिस मोमेंट’ को ग्रैमी 2024 अवॉर्ड से नवाजा गया। ये अवॉर्ड उन्हें ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ के लिए मिला है।

टेलर स्विफ्ट को ‘एल्बम ऑफ द ईयर’

टेलर स्विफ्ट के ‘मिडनाइट्स’ को इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड मिला। बता दें कि उन्हें चौथी बार ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है और ‘मिडनाइट्स’ को ‘बेस्ट पॉप वोकल एल्बम’ के लिए भी ग्रैमी मिला है। मिली सायरस को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर को भी ये अवार्ड मिला है और मिली साइरस के फ्लावर्स को ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में ग्रैमी 2024 अवॉर्ड मिला है।

Grammy 2024 Awards: सॉन्ग ऑफ द ईयर 

सॉन्ग ऑफ द ईयर की बात करें तो फिल्म ‘बार्बी’ के ‘व्हॉट वॉज आई मेड फॉर’ गाने को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। और इसके अलावा विक्टोरिया मोनेट बनीं बेस्ट न्यू आर्टिस्ट बन गई है। बता दें कि साल 2024 के लिए विक्टोरिया मोनेट को ‘बेस्ट न्यू आर्टिस्ट’ कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया गया है। मिली सायरस को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर से नवाजा गया है और वहीं ‘बेस्ट पॉप वोकल एल्बम’ के लिए मिडनाइट को सिलेक्ट किया गया है।

Entertainment News : स्टारकिड्स को टक्कर दे रहीं टीवी एक्ट्रेस, 22 की उम्र में खरीदा आलीशान घर, कारें और बहुत कुछ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles