Valentine Day Gifts Under Rs 500 : गर्लफ्रैंड को करना है इम्प्रेस तो सिर्फ 500 रूपये के बजट में शानदार तोहफे हैं ये, चेक करें लिस्ट 

Valentine Day Gifts Under Rs 500: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से चल रहा है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपना फील मन में बढ़ाया जाता है।

Valentine Day Gifts Under Rs 500: वैलेंटाइन डे, एक खास दिन जिसका लव बर्ड पूरे साल इंतजार करते हैं। वैलेंटाइन वीक में वैसे तो हर दिन बेहद खास होता है क्योंकि हर दिन कोई ना कोई सरप्राइज अपने पार्टनर को देने का मौका आपके पास होताह। पर सबसे खास दिन 14 फरवरी को मनाया जाने वाला होता है।
अगर आपका भी बजट कम है, तो टेंशन नॉट क्योंकि आज के लेख में हम आपके लिए बेहतरीन गिफ्ट की एक लिस्ट लेकर आएं हैं जो सिर्फ 500 रूपये के बजट मे आ जाएगी। (Valentine Day 2024 Gifts) इन उपहारों में से जो पार्टनर के लिए एक से बढ़़कर एक गिफ्ट है और ये आपको गर्लफ्रैंड या बॉयफ्रेंड को देने के लिए काफी शानदार मौके हैं।

Valentine Day Gifts Under Rs 500: शानदार तोहफे

1. चॉकलेट पैकिंग

चॉकलेट एक ऐसी गिफ्ट है जो सिर्फ मुंह मीठा करने के ही काम नहीं आती है जबकि इसको गिफ्ट में देने से भी सामने वाला इम्प्रेस हो जाता है, इन दिनों बेकरी या बाजार में चॉकलेट पैकिंग के एक से बढ़कर एक आइटम आपको मिल जाएंगे और सिर्फ 500 रूपये के अंदर आप खूबसूरत चॉकलेट गिफ्ट पैक अपने खास के लिए लें सकते हैं।

2. मग/कप 

आजकल मग या कप पर फोटो प्रिंट करवा कर देने का काफी ट्रेंड है। किसी भी नजदीकी फोटो शॉप पर जाकर आप इस काम को आसानी से करवा सकते हैं। 250 रूपये से लेकर 350 रुपये में ये ये काम हो जाता है। इसको गिफ्ट में देकर आपका पार्टनर काफी खुश होगा।

3. बुके (फूलों का गुलदस्ता)

फूल भला किसे नहीं भाते हैं आप भी मिक्स या सिंगर कलर के फूलों का एक प्यारा सा गुलदस्ता बनवाकर अपने प्यारे से पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट में दे सकते हैं इसकी कीमत भी 500 रूपये के अंदर होगी। आपके बजट में आपका काम भी बन जाएगा और पार्टनर भी खुश हो जाएगा।

4. मेकअप का सामान

मेकअप की कोई भी एसेसरीज आप जैसे लिपस्टिक और फेस पाउडर  पार्टनर को देकर आप उसको इम्प्रेस कर सकते हो।

5. फोटोफ्रेम

आप अपने पार्टनर को उसकी फोटो फोटोफ्रेम में सजाकर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं ये भी आपके बजट की एक आइटम है और इससे आपका पार्टनर काफी खुश होगा।

 

Also Read- Valentine’s Day Celebration: वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए करें सरप्राइज प्लान, जानें आइडिया

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles