भारतीय नागरिक को अमेरिकी बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी के आरोप में 51 महीने की जेल

अमेरिकी अटॉर्नी जेसी लास्लोविच ने बताया कि सुखदेव ने एक इंटरनेशनल कम्प्यूटर हैकिंग स्कीम के जरिए महिला से धोखाधड़ी की जिसमें देशभर में बुजुर्ग अमेरिकी महिलाओं को निशाना बनाया गया और 12 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ

अमेरिका (USA) की एक अदालत ने 24 वर्षीय भारतीय नागरिक को कम्प्यूटर हैक कर एक बुजुर्ग अमेरिकी महिला से 1,50,000 डॉलर की ठगी करने के जुर्म में 51 महीने की जेल की सजा सुनाई है। अमेरिका के एक अटॉर्नी ने बताया कि प्रतिवादी हरियाणा निवासी सुखदेव वैद ने दिसंबर 2023 में ऑनलाइन धोखाधड़ी का जुर्म स्वीकार कर लिया था।

अमेरिकी अटॉर्नी जेसी लास्लोविच ने बताया कि सुखदेव ने एक इंटरनेशनल कम्प्यूटर हैकिंग स्कीम के जरिए महिला से धोखाधड़ी की जिसमें देशभर में बुजुर्ग अमेरिकी महिलाओं को निशाना बनाया गया और 12 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ।

अदालत ने बुधवार को आदेश दिया कि जेल से रिहा होने के बाद वैद को प्रत्यर्पण के लिए सीमा शुल्क और आव्रजन प्रवर्तन ब्यूरो की रिमांड में भेजा जाएगा। साथ ही अदालत ने वैद पर 12,36,470 डॉलर का जुर्माना भी लगाया।

लास्लोविच ने कहा, “हमारे देश के बाहर के लोगों के लिए मोंटाना वासियों को निशाना बनाना बहुत आम हो गया है खासतौर से ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में। लेकिन इस बार नहीं। एफबीआई की दृढ़ता के कारण वैद संघीय जेल जा रहा है।”

ये भी पढ़ें- Electoral Bonds: क्या है चुनावी बॉन्ड, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द? सरकार के स्कीम को बताया ‘असंवैधानिक’

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने वैद को सह-आरोपी एडली जोसेफ के साथ उस समय गिरफ्तार किया था जब वे पैसा एकत्रित करने के लिए मोंटाना जा रहे थे। एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, जोसेफ को इस मामले में पहले ही दो साल और नौ महीने की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles