Ampere Primus Electric Scooter: आजकल इन दिनों भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर, इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से चल रही है. हर एक ग्राहक अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड कर रहे है. इसी सबको देखते हुए अब हर एक टू व्हीलर स्कूटर निर्माता कंपनी अपने बेस्ट रेंज वाले स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही है.
हाल ही में लॉन्च हुआ है एक शानदार स्पीड वाला की इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है Ampere Primus Electric Scooter इसका लुक इतना अट्रैक्टिव है कि लोग इसको देखते ही लेने का मन बना रहे है. वहीं इसमें मौजूद बैटरी पैक एकदम तगड़ा और धांसू दिया है. वहीं इसके सारे के सारे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको एकदम लेटेस्ट मिलेंगे. आइए जाने इसमें अपको और क्या मिलेगा।
Ampere primus electric स्कूटर की बैटरी
इसमें अपको एकदम तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. बता दें इसमें अपको मोटर एकदम धांसू वाली मिलेगी, जो 4kW का पीक आउटपुट जेनरेट करेगी. बता दें कंपनी का दावा है की यह स्कूटर केवल 4.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को अपको देगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड अपको इस स्कूटर में लगभग 77 किमी प्रति घंटे की मिलेगी. वहीं इस स्कूटर का बैटरी पैक आपको 3kWh का लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी के साथ दिया जाता है. जो रेग्युलर 5A सॉकेट के जरिये केवल 5 घंटे में पूरी आपकी इस बैटरी को पूरा चार्ज कर देगी.
कीमत की डिटेल्स
कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत शुरू है 1.10 लाख रुपये से जो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेंगे तो ग्राहकों को यह सुविधा भी कंपनी द्वारा दी जा रही है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेंगे तो आपको इसके लिए सबसे पहले बैंक द्वारा लोन लेना होगा. लोन कंफर्म होने के बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है.
Kawasaki Eliminator अब देगी सभी क्रूज़र बाइक को टक्कर, तगड़े लुक के साथ कड़क फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे