WhatsApp Top-5 Security Features: व्हाट्सएप चलाते हैं? तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये टॉप-5 सिक्योरिटी फीचर्स, नहीं तो कर जाएंगे भूल

WhatsApp Top-5 Security Features: हर कोई मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता ही है, पर सिर्फ मैसेज भेजना और पढ़ने से बात नहीं बनने वाली है।

WhatsApp Top-5 Security Features: हाथ में फोन आते ही सबसे पहले आप क्या देखते है, आपका व्हाट्सएप..कोई मैसेज आया है या नहीं। रात को भी अगर गलती से आंख खुल जाए तो फोन ढूढ़ते है और खोलते ही पहले व्हाट्सएप को चेक करते हैं क्योंकि मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्ते माल सबसे ज्यादा होता है इसलिए व्हाट्सएप फिर इंस्टा ये ऐसी ऐप्स है जिनका आप हर मिनट इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप पर ऐसा बहुत सारा डेटा होता है जो हमारी पर्सनल लाइफ से जुड़ा होता है और आप नहीं चाहते कि इसको कोई पढ़े या फिर लीक हो तो यदि आप चाहते हैं कि आपकी निजी जानकारी निजी रहें तो आपको यह 5 सिक्योरिटी फीचर पता होने ही चाहिए, चलिए जानते हैं..

WhatsApp Top-5 Security Features: टॉप-5 सिक्योरिटी फीचर

1. Lock WhatsApp

व्हाट्सएप ऐप को लॉक वाली फीचर के लिए आपको हमेशा जागरूक रहना है। इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सएप ऐप को लॉक कर सकते हैं। इसका मतलब बिना आपकी मर्जी के कोई भी इसको नहीं खोल पाएगा। यह फीचर आपको ‘प्राइवेसी’ ऑप्शन में जाकर मिलती है।

2. Online Status Hide

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते समय आप चाहते है कि किसी को ना पता चले कि आप ने कब इसका इस्तेमाल किया तो आपको इस फीचर का इस्तेमाल करना ही चाहिए। यह फीचर भी आप ‘प्राइवेसी’ ऑप्शन में जाकर सेट कर सकते हैं।

3. Chat Lock

फोन में अगर आप चाहते हैं कि पूरी ऐप लॉक ना हो सिर्फ चैट ही लॉक हो तो उसके लिए आप Chat Lock को इनेबल करके चैट>प्रोफाइल डिटेल्स में जाकर इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और फीचर को सेट कर सकते हैं।

4. Two Step Verification

टू स्टेप वेरिफिकेशन या ऑथेंटिकेशन फीचर भी बेहद शानदार फीचर है और आप इसको डबल सिक्योरिटी वाले इस ऑप्शन से सेटल आउट कर सकते हैं। इसे आप सेटिंग-अकाउंट ऑप्शन में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं।

5. Disappearing messages

ये बेहद ही शानदार फीचर है अगर आप अपने मैसेज को चाहते हैं कि कोई प्राइवेट मैसेज को केवल एक बार देखें जाए तो यह फीचर आपके लिए खास है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles