Suzuki 125cc Scooter: दोस्तों एक सर्वे में यह देखा गया है कि इंडियन ऑटो के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर अब लोग बाइक बहुत कम और स्कूटर ज्यादा खरीद रहे हैं. तो अगर आप भी स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब सुजुकी द्वारा पेश किया गया है 125 सीसी में धांसू स्कूटर.
ये स्कूटर Suzuki Burgman Street EX नाम से लॉन्च हुआ है. जिसका लुक और डिज़ाइन खासकर सभी लड़कियों को आकर्षित कर रहा है. वहीं इसमें दिए गए सभी फीचर और फंक्शन आपको लेटेस्ट और डिजिटल वर्जन पर आधारित मिलेंगे जो फुली स्मार्ट वर्क करेंगे. इसके अलावा इंजन भी इसमें एकदम लाजवाब और तूफानी दिया गया है जो फर्राटेदार स्पीड देकर आपको अच्छा माइलेज प्रदान करेगा. आइए जानते है इस सुजुकी के नए स्कूटर की सारी जानकारी पूरे विस्तार से.
Suzuki Burgman Street EX All Features Details
इस स्कूटर में कंपनी ने सभी फंक्शन न्यू और आधुनिक दिए है. बता दे इसमें अपको डिजिटल मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी , यूएसबी केबल, डिस्प्ले, एक एलईडी हेडलैंप, एक टेललाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे तमाम फ़ीचर्स दिए है.
Burgman Street EX Engine
इसमें इंजन भी एकदम तगड़ा और धांसू मिलने वाला है. इसका इंजन आपको 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन मिलेगा. जो 6,500rpm पर 8.4 की पॉवर और 5,500rpm पर 10Nm की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके अलावा इसके अंदर अपको कई माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है.
Burgman Street EX Price
इसकी कीमत आपको लगभग 93,300 रुपये तक की पढ़ेगी जो एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत है. ऑन रोड होकर यह 1.12 लाख तक जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की इच्छा बना रहे हैं तो कंपनी द्वारा इसको लेने के लिए ग्राहकों को आसान फाइनेंस प्लान भी दिया गया है. फाइनेंस के जरिए आप बैंक द्वारा लोन लेकर आसान किस्तों में इसको खरीद सकते हैं.
Honda Elevate 27kmpl तक के माइलेज के साथ उपलब्ध, खास फीचर्स और धांसू इंजन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे