बेहतरीन इंजन के साथ Kia Carnival Limousine पेश, खास फीचर्स मात्र इतने में

Kia Carnival Limousine: किया ने पेश की लग्जरी लुक वाली शानदार इंटीरियर में Kia Carnival Limousine एसयूवी, बेहतरीन इंटीरियर फीचर ने जीता दिल.

Kia Carnival Limousine: हर कोई आज के समय में लग्जरी गाड़ी को लेना पसंद कर रहा है. ऐसे में खास फीचर्स के साथ सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी बेस्ट कार लॉन्च कर ऑटो सेक्टर के अंदर राज कर रही है.

इसी बीच अब Kia कार निर्माता कंपनी ने भी पेश करने का ऐलान अपनी एक नई गाड़ी जिसका नाम होगा Kia Carnival Limousine एसयूवी. इस एसयूवी का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों बेहद ही खूबसूरत दिया जाने वाला है. वहीं इसके अंदर अपको खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे जो एकदम न्यू और आधुनिक होंगे. इसके अलावा इंजन इसका एकदम होने वाला है एकदम धांसू. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी.

Kia Carnival Limousine Engine

इस गाड़ी में आपको सबसे पहले इंजन की जानकारी दे देते है. इसमें अपको तगड़ा वाला ज्यादा पावर के साथ 2199 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन दिया जा रहा है, जो कि 197.26 bhp की अधिकतम पावर और 440 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखने वाला है.यह गाड़ी एक 7 सीटर MUV गाड़ी होगी, ही कि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ अपको मिलेगी. वहीं अगर इसके माइलेज के बारे में बात करें तो ये गाड़ी लगभग लगभग अपको 14.11 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देने वाली है.

All Features Specification Information

सभी फीचर्स इसके आपको सुरक्षा से भरे हुए दिए जाएंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, 6 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, ब्रेक एसिस्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, सेंटर लॉकिंग, पावर डोर लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, डोर अजार वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD, इंजन चेक वार्निंग, डिस्प्ले, क्रैश सेंसर रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक आदि जैसे फीचर्स दिए जायेंगे.

Kia Carnival Limousine Price

बता दें Kia ने अपनी Carnival Limousine गाड़ी को करीब 33.49 लाख की कीमत के साथ पेश करने की तैयारी की है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस होगा, जो ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाता है.

Mahindra Scorpio-N Z8 ने मचा दिया भौकाल, ऑटो सेक्टर में मचा गदर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles