Tour and Travel Tips: सफर में खाने के लिए साथ ले जाएं ये चीजें, लंबे समय तक नहीं होगी खराब

Tour and Travel Tips: अगर आप भी सफर में निकल रहे हैं तो कुछ चीजें अपने साथ ले जा सकते हैं. वो चीजें क्या हैं जो लंबे समय तक आप खा सकते हैं, आइए जानते हैं..

Tour and Travel Tips: कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सफर तय करने में मनोरंजन के साथ-साथ खाने पीने की चीजें भी जरूरी होती है क्योंकि कई लोग सफर के दौरान बाहर की चीजें बहुत ज्यादा खाने से परहेज करते हैं। अक्सर ये भी देखा जाता है कि सफर में लोग बाहर की चीजों को खाकर बीमार ऐसे में कई लोग ट्रिप के दौरान घर से खाना पैक करके ले जाते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि सफर पर जाते हुए खाने के लिए घर से क्या चीजें बनाकर ले जा सकते हैं।

Tour and Travel Tips: खाने का सामान

फ्राई चिवड़े

ट्रैवलिंग में सूखे चिवड़े को फ्राई करके ले जा सकते हैं। इसके साथ नमकीन मिक्स करके खा सकते हैं और दूसरी बात ये है कि आप लंबे समय तक इनके साथ सरवाइव कर सकते है टाइम पास के साथ ये देर तक भूख नहीं लगने देते हैं।

घर की बनी नमकीन

सफर में घर की बनी नमकीन, नमकपारे, शकरपारे या खाखरा लेकर जा सकते हैं, और ये शरीर के लिए हाइजेनिक रहती है। इसलिए आप घर की बनी नमकीन को अपने साथ ले जा सकते हैं।

सूखी सब्जी

सफर में ग्रेवी और मसालेदार सब्जी पेट खराब कर सकते है। ऐसे में घर से आलू, भिंडी या दाल के कबाब जैसी सूखी चीजें ले जा सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स है बेहतर विकल्प

स्नैक्स के तौर पर ड्राई फ्रूट्स, गजक, आटे या रवे के लड्डू आदि ले जा सकते हैं।

पराठा या पूरी

रोटी ज्यादा देर तक फ्रेश नहीं रहती हैं, इसलिए ट्रैवलिंग में घर से पूरी या पराठा बना कर ले जा सकते हैं, ये काफी देर तक आपको भूख नहीं लगने देगी। घर की बनी होने की वजह से ये पूरी तरह हाइजेनिक होती है।

और भी पढ़े- Traveling With Partner: पार्टनर के साथ जा रहे है तो न करें यह गलतियां, हो सकते है परेशान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles