AUS vs NZ Test: सीरीज से ठीक पहले इस गेंदबाज ने अचानक ले लिया संन्यास, हिल गए सभी

AUS vs NZ Test, Neil Wagner Retires: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 फरवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इससे पहले न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. उन्हें इस सीरीज में जगह तो मिली, लेकिन पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद इस बॉलर ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. न्यूजीलैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके इस बॉलर को टेस्ट सीरीज के बाद टीम से रिलीज किया जाएगा.

2012 में डेब्यू किया था

नील वैगनर साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं. कुछ साल पहले वे न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने 2012 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट

नील वैगनर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी हिस्सा था. वैगरन 2014 में टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट लेकर यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं.

क्या था करियर का टर्निंग प्वाइंट

नील वैगनर का इंटरनेशल करियर उतरा-चढ़ाव वाला रहा. टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी. 2014 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. पहला टेस्ट ऑकलैंड में हुआ, जिसमें वैगनर ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर टीम में अपनी जगह पक्की की.

वनडे और टी20 नहीं खेला

37 साल के नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 27.57 की औसत से 260 विकेट लिए हैं. वो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles