Tata Tiago iCNG AMT का मचा भौकाल, जबरदस्त रेंज के साथ अमेजिंग फीचर्स

Tata Tiago iCNG AMT: टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी न्यू Tata Tiago iCNG AMT गाड़ी, स्पेशल फीचर्स संग फर्राटेदार माइलेज.

Tata Tiago iCNG AMT: टाटा मोटर्स एक बार फिर से सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार टाटा ने पेश की है अपनी सीएनजी गाड़ी. जी हां दोस्तों इन दोनों इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर लोग अब पेट्रोल की गाड़ियां छोड़कर सीएनजी गाड़ियों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए टाटा ने पेश की है अपनी नई Tata Tiago iCNG AMT गाड़ी.

टाटा की सीएनजी टाटा टियागो की बात करें तो इसमें अपको एकदम जबरदस्त माइलेज मिलने वाला है जो सबके दिलों पर राज कर रहा है. वहीं इसके तूफानी फीचर्स सबके दिलों में जगह बना रहे है. अगर आप इस गाड़ी को लेने की सोच रहे है तो जान लीजिए इस गाड़ी की पर जानकारी पूरे विस्तार से.

इंजन और माइलेज की जानकारी जानें

सबसे पहले आपको इस Tata Tiago iCNG AMT की इंजन और माइलेज की जानकारी देते है. बता दें इस टाटा के मॉडल में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. वहीं ये गाड़ी 5-स्टेप एएमटी से लेस है, जो सीएनजी हैचबैक कार के साथ अपको दी है.

इसके अलावा आपको इस टाटा टियागो सीएनजी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो सीएनजी मोड में अपको आउटपुट प्रदान करेगा 72bhp और 95Nm तक का. इसके अलावा इसका पेट्रोल मोड आउटपुट अपको 85bhp और 113Nm आउटपुट जेनरेट करेगा. सीएनजी एएमटी आपको माइलेज के मामले में लगभग 28.06 किमी/किग्रा का माइलेज देगी.

कीमत की डिटेल्स जानें

बता दे इस टाटा मोटर्स के टियागो वाले न्यू iCNG AMT की कीमत आपको भारत के ऑटो बाजार के अंदर 7.90 लाख रुपये से लेकर 8.90 लाख रुपये तक की पढ़ने वाली है. वहीं इस गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट अपको 55,000 रुपये महंगा पढ़ने वाला है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर और फंक्शन इसके अपको एडवांस और आधुनिक मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

दस्तक देने जा रही है New Yamaha RX100 बढ़ेगी सभी धड़कन, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles