Flipkart Slae 2024: Flipkart पर नई सेल लाइव हो चुकी है और Flipkart लाइव की गई इस सेल का नाम Big Bachat Sale है आपको बता दें कि ये सेल 1 मार्च से शुरू हुई है और यह सेल 5 मार्च तक रहने वाली है। इसमें एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि Flipkart की इस सेल में आप घर की जरूरत का लगभग हर एक सामान खरीद सकते हैं और इसमें ग्रोसरी से लेकर स्मार्टफोन तक की आइटम पर डिस्काउंट हासिल कर सकते है।
Flipkart Slae 2024: जरूरत का पूरा सामान
Flipkart की इस सेल में कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, कैशबैक और अच्छी डील्स मिल रही हैं और इस प्लेटफॉर्म पर Samsung से लेकर Redmi तक के हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका आपके पास है। इस सेल में स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है और Flipkart की इस सेल में स्मार्टफोन आदि खरीदने पर आप बैंक ऑफर्स का फायदा भी आप उठा सकते हैं। साथ ही कई हैंडसेट पर मैक्सिमम 2500 रुपये का फायदा भी आपको यहां मिल रहा है।
Flipkart Slae 2024: कई बैंक ऑफर्स लिस्टेड
कई खास फोन जैसे REDMI 13C पर बढ़िया डिस्काउंट आप पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है और इसी के साथ इस पर बैंक ऑफर्स भी शामिल है, इसके चलते आप इस फोन पर बढ़िया डील का मौका उठा सकते हैं।
सस्ता नजर आया रेडमी फोन
Flipkart की इस सेल में 200MP कैमरा वाले कई स्मार्टफोन पर बेहतर डील्स और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं और इसमें REDMI Note 13 Pro+ 5G, Realme 11 Pro+ 5G जैसे कई नाम शामिल हैं। इन फोन पर बैंक की तरफ से बेहतरीन ऑफर के साथ दूसरी कई ऑफर का फायदा आप यहां उठा सकतेहैं।
लैपटॉप और टैबलेट पर भी छूट
Flipkart के Big Bachat Poster बैनर पर कई आइटम ऑफर्स में मिल रही है। यूजर्स लैपटॉप से लेकर टैबलेट और भी दूसरी कई आइटम को सस्ते में खरीद सकते हैं।
Car असेसरीज पर भी डिस्काउंट
Flipkart की इस सेल में कार असेसरीज जैसे डैशकैम, इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार चार्जर और अन्य आइटम को खरीदने का शानदार मौका आपके पास है और यहां 70 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
ये भी पढ़े- https://vidhannews.in/technology/the-sound-quality-boosting-ways-on-android-device-know-these-ways/106450/
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

