IPL 2024, SRH Captain Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी पूरी हो गई है. सनराइजर्स की टीम ने अपनी रणनीति साफ करते हुए कप्तान बदल दिया है. इस सीजन एडन मार्करम नहीं पैट कमिंस कप्तान बनाए गए हैं. इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 20.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, तभी से माना जा रहा था कि टीम उन्हें कप्तान बना सकती है. कमिंस ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वनडे विश्व कप 2023 और WTC फाइनल में उन्होंने अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को चैंपियन बनाया था.
कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुआ
पिछले दिनों SRH ने ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया था. मैनेजमेंट ने हेड कोच ब्रायन लारा को हटाकर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को कोच बनाया है. गेंदबाजी कोच कोच डेल स्टेन निजी कारणों के चलते IPL से ब्रेक पर हैं, ऐसे में उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही जेम्स फ्रैंकलिन को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है.
IPL में SRH का सफर
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2008 में पहले सीजन से ही IPL का हिस्सा है.
- इस टीम ने 2012 तक डेक्कन चार्जर्स के नाम से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
- 2013 में टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स से सनराइजर्स हैदराबाद हो गया.
- इस टीम के लिए पैट कमिंस से पहले 9 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं.
- इस टीम ने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में RCB को हराकर पहला खिताब जीता था.
- साल 2016 में भी RCB को ही हराकर इस टीम ने अपनी दूसरी ट्रॉफी उठाई थी.
- 2016 में डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान और टॉप रन स्कोरर भी थे.
23 मार्च को पहला मैच खेलेगी SRH
22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में 23 मार्च को SRH अपना पहला मैच खेलेगी. टीम के पहले ही मैच में KKR सामने होगी, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं.
IPL 2024 के लिए SRH का स्क्वाड
ओपनर: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह
मिडिल आर्डर: एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, उपेंद्र यादव
ऑलराउंडर- मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद
तेज गेंदबाज- पैट कमिंस, टी नटराजन, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी,
स्पिनर- मयंक मारकंडे, जे सुब्रमण्यन, वानिंदु हसरंगा