MacBook Air M2 Discount: Apple Store पर बंपर ऑफर, पूरे 20 हजार रुपये सस्ता हुआ मैकबुक एयर एम2, ऑफर का फायदा उठाएं ऐसे

MacBook Air M2 Discount: ऐपल इन दिनों अपने यूजर्स पर मेहरबान है। इन दिन लैपटॉप MacBook Air M2 की कीमतों को कम कर दिया गया है। ये लैपटॉप पूरे 20 हजार रूपये सस्ता मिल रहा हैं।

MacBook Air M2 Discount: Apple ने लेटेस्ट लैपटॉप MacBook Air M2 की कीमत घटा दी है। इसके पीछे का कारण है कि M3 चिपसेट वाले वर्जन के लॉन्च होते ही पुराने वाले वर्जन को सस्ता कर दिया है। बता दें कि MacBook Air M2 की कीमत पूरे 20 हजार रुपये कम कर दी गई है, 13-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट मैकबुक एयर एम2 उपलब्ध है।

अब इतने का हुआ लैपटॉप

MacBook Air M2 की असल कीमत की बात करें तो ये  1,19,900 रुपये है पर ऑफर की वजह से अब इस लैपटॉप की कीमत अब घटकर 99,900 रुपये हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पर एजुकेशन ऑफर भी मिल रहा है। ये बेहद ही शानदार ऑफर है और इसके बाद स्टूडेंट्स या टीचर इस लैपटॉप पर 10 हजार रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं। इसका सीधे मतलब है कि उन्हें ऐपल स्टोर पर ये लैपटॉप 89,900 रुपये में मिल जाएगा।

इस दिन से शुरू हुई सेल

लेटेस्ट मैकबुक की बात करें, तो MacBook Air M3 की कीमत 1,14,900 रुपये से शुरू होती है और इसकी सेल 4 मार्च से ही शुरू हो चुकी है, इस पर ये बंपर ऑफर है, जो पहले कभी नहीं दी गई है।

कंपनी ने पिछले साल MacBook Air M2 को लॉन्च किया था। बता दें कि इसमें भी आपको वहीं चिपसेट मिलेगा, जो साल 2022 में लॉन्च हुए MacBook Pro में दिया गया था। साथ ही इसमें 1080P का कैमरा दिया गया है, जो अच्छी क्वालिटी की फोटोज के लिए काफी बेहतर है।

इसके अलावा मैकबुक में कई ऐसी शानदार फीचर है, जिनकी सहायता से आप अपने फोन को वेब कैम की तरह भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस लैपटॉप में लिक्विड रेटिना IPS डिस्प्ले मिलता है और साथ ही लैपटॉप में MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और दो थंडरबोल्ट या USB 4 पोर्ट भी शामिल किए हैं।

और पढ़े- http://AMAZON SALE 2024: ऑफर्स ही ऑफर्स, 50% तक की छूट पर मिलेंगे कई गैजेट, जानें क्या-क्या है लिस्ट में शामिल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles