Parrot Fever Symptoms And Prevention: आज के समय में यूरोपीय देशों में तेजी से पैरेट फीवर का खतरा बढ़ रहा है. अभी तक परत फीवर की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने इस बीमारी को जानलेवा और खतरनाक बताया है.
जानिए क्या है पैरेट फीवर(Parrot Fever Symptoms And Prevention)
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार पैरेट फीवर के तेजी से फैलने वाले पक्षियों में पाया जाने वाला एक बैक्टीरिया है. इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के काटने या फिर आप अगर इस बैक्टीरिया से संक्रमित पक्षी के संपर्क में आएंगे तो आपको यह बीमारी हो जाएगी.
इन देशों में तेजी से फैल रहा है पैरेट फीवर
पैरेट फीवर को सीता कोशिश नाम से भी जाना जाता है. अभी के समय में यूरोप के कई देशों में लोग इस बीमारी से प्रभावित है. 2023 की शुरुआत में यूरोपीय देशों में यह बीमारी फैलने शुरू हुई थी और अब यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है.
पैरेट फीवर के लक्षण
सूखी खांसी
तेज बुखार
सिर में दर्द
मांसपेशियों में दर्द
अकड़न
कांपकपी के साथ ठंड
Also Read:Health News: आवारा कुत्ते के काटने के 10 मिनट के अंदर करें ये काम, वरना जा सकती है जान
पैरेट फीवर से बचाव के उपाय
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन पैरेट फीवर को लेकर एक विशेष गाइडलाइन जारी किया है और लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है.
अगर आप किसी पक्षी को घर में रखे हैं और उसके लिए पिंजरा बनाए हैं तो विशेष प्रकार की सावधानी बरतने की जरूरत है.
लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की विशेष जरूरत है.
पिंजड़ों को साफ सुथरा रखें.
अपने पालतू पक्षियों के पास लोगों को जाने से रोके और खुद भी भीड़भाड़ से दूर रहे. यह एक जानलेवा बीमारी है और इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है इसलिए सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे