Bridal Makeup Tips: ब्राइडल मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, लगेंगी एकदम हटके 

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 08/03/24

Photo Credit: Google

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में दुल्हन अपने ब्राइडल मेकअप को लेकर काफी उत्साहित नजर आती हैं.

दुल्हनों में मेकअप को लेकर देखा जाता है उत्साह   

Photo Credit: Google

शादी दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक होता है. दुल्हन चाहती है कि अपनी शादी वाले दिन वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और परफेक्ट नजर आए. शादी में होने वाले हर रस्मों की तैयारी कोई भी लड़की अपने हिसाब से ही करती है.    

यादगार लम्हा है शादी  

Photo Credit: Google

किस रस्म में वह क्या पहनना है, कैसे तैयार होना है और मेकअप कैसा होगा यह सब बेहद जरूरी चीजों में से एक होता है. कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक और हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप तक हर चीज एक दुल्हन को सजाने के लिए बहुत मायने रखती है.   

दुल्हन के लिए बेहद मायने रखता है मेकअप

Photo Credit: Google

शादी के 2 सप्ताह पहले से ही मेकअप का ट्रायल करना शुरू कर देना चाहिए. यह मेकअप आर्टिस्ट को भी रंगों से खेलने और यह समझने में मदद करता है कि आप पर उस दिन क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं. यह आपको शादी के दिन आप कैसी लगेंगी, उस लुक की कल्पना करने में मदद करेगा.  

मेकअप का ट्रायल करें 

Photo Credit: Google

ब्राइडल आउटफिट से मिलता जुलता ही मेकअप होना चाहिए. पहले से ही मेकआप ट्राई करने का यह फायदा होता है कि ब्राइडल पहनावे के साथ आप अपने मेकअप की मैचिंग करवा सकती हैं.

ब्राइडल लुक के अनुसार ही ड्रेस चुनें

Photo Credit: Google

आपका आई मेकअप आपके लुक को बना या बिगाड़ सकता है. इसलिए पहले से ही सुनिश्चित कर लें कि अपनी आंखों को आप क्या लुक देंगी. आंखों को सजाने के लिए हल्का सा कंसीलर लगा कर के आंखों का मेकअप करें. 

आंखों का मेकअप सोच समझकर चुनें 

Photo Credit: Google

शादी के दिन आपकी पलकें बहुत सरल दिख सकती हैं. ऐसे में आप अपनी पलकों को बड़ी और उभरी दिखाने के लिए आर्टिफिसियल लैशेस का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

लैशेस के साथ अपने पलकों की सुंदरता बढ़ाएं

Photo Credit: Google

अपनी आंखों को पॉप अप करने के लिए अपनी आइब्रोज की हड्डियों पर हाइलाइटर लगाकर लुक को पूरा करें. इसके लिए ज्यादातर लाइट मैट शेड्स ही चुनें और आएब्रो-बोन को बाहरी तरफ से हाइलाइटर से हाइलाइट करें.

आइब्रोज को हाइलाइट जरूर करें 

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें