YouTube New Feature: यूट्यूब यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देने के लिए समय-समय पर कई फीचर्स को पेश करते रहते हैं। यूट्यूब फीचर यूजर्स के लिए नये अनुभव के साथ काम में कम्फर्टनेट भी लेकर आते हैं। बता दें कि पहले पीआईपी फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए ही था यानी जो पैसे देते थे, वही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे
YouTube New Feature: यूट्यूब पीआईपी फीचर
YouTube के पीआईपी मोड के साथ एक शर्त थी कि यह अमेरिकी यूजर्स के लिए फ्री था और अमेरिका से बाहर के यूजर्स के लिए पेड था। पर बता दें कि अब पीआईपी मोड नार्मल यूजर्स के लिए भी बिल्कुल फ्री हो गया है। अब इसे ग्लोबली फ्री कर दिया गया है। पीआईपी मोड को साल 2021 में लॉन्च किया गया था फ्री पीआईपी फीचर होने के बाद अब यूजर्स में काफी उत्साह देखा जा सकता है।
YouTube New Feature: ये है फायदा
पीआईपी मोड क्या है चलिए ये भी जान लेते है। बता दें कि पीआईपी मोड का फायदा यह है कि आप किसी अन्य एप को यूज करते हुए भी YouTube के वीडियोज को देख सकते हैं। यूट्यूब वीडियो कोई भी एप यूज करते हुए अब देखनी आसान हो गई है। यदि आप YouTube के एक नॉन-प्रीमियम यूजर हैं और अभी तक यह फीचर आपको नहीं दिख रहा है तो एक अपडेट के बाद यह आपको मिल जाएगा।
यूट्यूब अपडेट
YouTube की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पर ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही आपको ये चेंज आपके अपने पर्सनल यूट्यूब पर देखने को मिल सकते हैं। अब से नॉन प्रीमियम यूजर भी पीआईपी मोड का फायदा उठाकर यूट्यूब की वीडियोज का बिना भुगतान किये लुत्फ उठा सकते हैं।
MOST AFFORDABLE 5G PHONE: 10 हजार रुपये से कम में 5जी फोन, रैम मिलेगी 16GB और कैमरा जबरदस्त
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे