Share Market Investment: बंपर रिटर्न देने के लिए तैयार हैं ये 5 शेयर, तुरंत खरीदें

Share Market Investnent: शेयर मार्केट में इंवेस्ट करके अच्छा रिर्टन चाहिए तो यहां शेयर के लिए कई ऑप्शन दे रखें है, जिनमें निवेश करके आपकी बल्ले बल्ले पक्की है।

Share Market Investment: शेयर बाजार में उथल पुथल आम है। पर फिर कुछ शेयर ऐसे जरूर होते हैं जो अच्छा रिर्टन देकर ही जाते हैं। वैसे तो शेयर मार्केंट में निवेश हमेशा वित्तीय सलाहकार की सलाह पर ही करना चाहिए। आज ये खबर आपके बेहद काम की है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इन शेयरों के बारे में..

Share Market Investment: बेहतर रिर्टन देते हैं ये शेयर

स्टॉक मार्केट में इन दिनों रिकॉर्ड तेजी देखी जा सकती है। बाजार की तेजी में क्वालिटी शेयरों में खरीदने का मौका भी बेहद शानदार है, साथ ही ब्रोकरेज हाउस MOFSL ने 5 शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है।

Titan के शेयरों की बात करें तो इस पर ₹4300 के लक्ष्‍य के साथ BUY की सलाह है और कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 साल में 15% रिटर्न आ सकता है।

Kaynes Tech के शेयरों की बात करें तो इस पर ₹3130 के लक्ष्‍य के साथ BUY की सलाह है और ये भी 1 साल में 15% रिटर्न के साथ आ सकता है। और निवेशकों को अच्छा रिर्टन दे सकता है।

ABB की बात करें तो इस पर ₹5460 के लक्ष्‍य के साथ BUY की सलाह दी गई है और इस पर 1 साल में 14% रिटर्न आ सकता है। निवेशकों को ये भी अच्छा रिर्टन दे सकता है।

Cipla के शेयरों की बात करे तो इस पर ₹1450 के लक्ष्‍य के साथ BUY की सलाह है और 1 साल में 11% रिटर्न आ सकता है। ये निवेश के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Lemon Tree की बात करें तो इस पर भी ₹150 के लक्ष्‍य के साथ BUY की सलाह दी जाती है और 1 साल में 12% रिटर्न आ सकता है। इसमें निवेश भी एक बेहतर रिर्टन का जरिया है।

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। विधानन्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।

यह भी पढ़े- INVESTMENT OPTIONS FOR WOMEN: क्या आप भी बनना चाहती है आत्मनिर्भर, तो महिलाएं इस तरह करें अपने निवेश की शुरुआत, ये हैं बेहतर स्कीमें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles