Urine Smell Problem: इन वजहों से यूरिन से आती है बेहद ही गंदी बदबू, आज ही छोड़ें

Urine Smell Problem: यूरिन में बदबू बेहद ही बुरी और शर्मनाक लगती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बार कुछ चीजों को खाने से भी यूरिन में काफी गंदी बदबू आती है

Urine Smell Problem: एक हेल्दी व्यक्ति के यूरिन का कलर क्लियर से पेल येलो होता है और अक्सर ये देखा जाता है कि अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं तो किसी भी तरह की यूरिन से बदबू नहीं आती है, लेकिन इसे किसी ना किसी बीमारी से यूरिन से बदबू आने पर जोड़कर देखा जाता है, हम आपको कुछ फूड्स और ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका खाना ज्यादा बदबू आने का कारण बन जाता है।

Urine Smell Problem: यूरिन में बदबू आने का कारण

कॉफी

रोजाना कॉफी का सेवन करने के कारण भी यूरिन से गंदी बदबू आने लगती है और कॉफी में कुछ ऐसे भी कंपाउंड पाए जाते हैं, जिनकी वजह से यूरिन में स्ट्रांग बदबू बन जाती है। बता दें कि कैफीन ड्यूरेटिक होती है, इसलिए इसे पीने से आपको यूरिन भी ज्यादा आता है और डिहाइड्रेशन भी होता है।

लहसुन- प्याज है कारण

लहसुन और प्याज भी यूरिन में बदबू का कारण होता है क्योंकि इनमें सल्फर होता है और यह एक तरह का केमिकल होता है। इसकी वजह से यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आने लगती है, और इन दोनों ही चीजों को ज्यादा मात्रा में खाने से इनसे निकलने वाला केमिकल शरीर में बदबू का कारण बन जाते हैं।

कुछ मसाले भी हो सकते हैं कारण

खाना डाइजेस्ट होने के बावजूद भी इन मसालों की गंध हमारे यूरिन से आती है। कुछ मसाले जैसे जीरा, हल्दी, धनिया को खाने से भी यूरिन में काफी ज्यादा बदबू आती है और इससे मसालों में गंध वाले केमिकल होते हैं, फिर जिससे मसालों में सुगंध आती है। जब ये मसाले हमारे शरीर में जाते हैं तो भी इनकी गंध बनी रहती है।

डिस्कलेमर- यह एक सामान्य जानकारी है। यूरिन से आने वाली बदबू को हल्के में ना लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यहां दिए गए किसी भी दावे की पुष्टि विधानन्यूज नहीं करता है।

और पढ़े- TEA HABBITS: हर दिन सुबह चाय पीने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, काम आएगी आपके

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles