Bollywood Son-In-Laws: बॉलीवुड में रिश्तों की बात करें तो कब बन जाते हैं या कब बिगड़ जाते हैं पता ही नहीं चलता है। आज इस खबर में आप इस फिल्मी दुनिया के उन लोगों के बारे में जानिए, जो फिल्म इंडस्ट्रिज के दिग्गज अदाकारों के दामाद है..जिनकी अपनी पहचान से ज्यादा उन परिवारों की है जो लेजंड्स रहे हैं।
Bollywood Son-In-Laws: जानें ये नाम
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है जिनको पहचान किसी फेमस एक्टर या एक्टर्स की बेटी से शादी करने के बाद मिली हो फिर उसके बाद वो चाहे कितने भी सक्सेसफुल क्यों ना हुए हो।
एक्टर कुणाल खेमू
दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के दामाद हैं, अब इनकी अपनी भी एक पहचान कुछ फिल्मों में काम करने के बाद बन गई है।
एक्टर आयुष शर्मा
सलमान खान के जीजा और सलीम खान, हेलेन के दामाद हैं। और कई फेमस फिल्मों में काम करके अब इन्होंने अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है।
एक्टर कुणाल कपूर
अजिताभ बच्चन (अमिताभ भाई) और रमोला बच्चन के दामाद हैं और कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है।
एक्टर अक्षय कुमार
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं और आज बॉलीवुड के बड़े सुपर स्टार में इनकी गिनती होती है। इनकी एक्टिंग का डंका बजता है।
एक्टर धनुष
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं और अब कई फिल्मों में सुपरहिट हीरो रह चुके हैं। साउथ फिल्मों में इनकी एक्टिंग का काफी परचम लहरता है।
एक्टर सैफ अली खान
दिग्गज कपूर फैमिली रणधीर कपूर और बबीता के दामाद हैं और सुपरस्टार की श्रेणी में आते हैं। इनको किसी पहचान की जरूरत नहीं है। कई सुपर-डुपर फिल्म ये बॉलीवुड को दे चुके हैं।
एक्टर अजय देवगन
एक्ट्रेस तनुजा और फिल्म निर्देशक शोमू मुखर्जी के दामाद हैं और सुपरस्टार है। इनकी एक्टिंग के लाखों-करोड़ों फैन है।
एक्टर फरदीन खान
एक्ट्रेस मुमताज के दामाद लगते हैं इनकी भी कई फिल्में बॉलीवुड में बहुत नाम कमा चुकी है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे