Honda Activa: हर कोई अब बाइक से ज़्यादा स्कूटर लेना पसंद कर रहा है, ऐसे में सबसे अधिक बिक्री करने वाला और सबसे अधिक पसंद आने वाला कोई स्कूटर है तो वो है होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर.
आज के समय में होंडा के होंडा एक्टिवा स्कूटर ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि लोग स्कूटर लेने की प्लानिंग करते है तो कोई और नहीं बल्कि होंडा का ही होंडा एक्टिवा स्कूटर लेते है.
Honda Activa Scooter Price
सबसे पहले अपको होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत की जानकारी दे देते है. अगर आप भी स्कूटर लेनें वाले है तक अपको इसके कई सारे वेरिएंट मिल जायेंगे. इसका शुरआती वेरिएंट की कीमत अपको 75 हजार रुपए से स्टार्ट मिलेगी, को एक लाख तक जाती है. वहीं अगर आप इसपर फाइनेंस प्लान लेना चाहते है तो यह ऑप्शन भी होंडा द्वारा दिया जाता है. लेकिन अगर आप इसका सस्ते में हाथों हाथ सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में लेने की सोच रहे है, तो होली से पहले यूज्ड मॉडल पर दिए जा रहे ऑफर का लाभ उठाएं.
यहां से खरीदें सस्ते में
सबसे पहला मॉडल जो यूज्ड है उसको लिस्ट लिस्ट गया है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां अपको 2014 मॉडल मिल रहा है, जो केवल और केवल 20,000 तक कि कीमत में अवेलेबल है.
एक और मॉडल लिस्ट है जिसको लिस्ट किया है बाइक देखों ऑनलाइन वेबसाइट पर जो अपको 25 हजार में मिल रहा है. इसका मॉडल नंबर है 2016
अगर इस से ऊपर वाला मॉडल लेना चाहते है तो आपको 2018 मॉडल भी लिस्ट मिलेगा जो ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर लिस्ट है. यहां अपको यह मॉडल मिलेगा 28 हजार रुपए की कीमत में, जिसकी कंडीशन बहुत ही अच्छी दे रखी है. तो बिना देरी के ऑफर का लाभ उठायें और जल्दी से सस्ते में अच्छी कंडीशन वाली एक्टिवा घर लायें.
बंपर डिस्काउंट के साथ मात्र 21 हजार में करें Buy Bajaj Platina Bike
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे