IPL 2024, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को पहली जीत मिल गई है. 25 मार्च को फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 4 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 49 गेंदों में 77 रन निकले. उन्होंने 11 चौके और 2 सिक्स जाए. पंजाब ने 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसे आरसीबी ने 19.2 ओवरों में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
इस मैच में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकार्ड भी अपने नाम किया. विराट कोहली अब टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. उनके नाम 173 कैच हो गए हैं. कोहली ने सुरेश रैना को पछाड़ा, जिन्होंने टी20 में 172 कैच लपके थे.
लिस्ट में कई दिग्गज भी शामिल
विराट कोहली ने टी20 करियर में 173वां कैच जॉनी बेयरस्टो का पकड़ा. बेयरस्टो ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे दिया. सबसे ज्यादा कैच लेने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 167 कैच पकड़े थे. चौथे नंबर पर मनीष पांडे हैं, जिन्होंने 146 कैच लिए हैं. पांचवे नंबर पर 136 कैच लेने वाले सूर्यकुमार यादव हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय क्रिकेटर
- 173 कैच – विराट कोहली
- 172 कैच – सुरेश रैना
- 167 कैच – रोहित शर्मा
- 146 कैच – मनीष पांडे
- 136 कैच – सूर्यकुमार यादव
इस रिकॉर्ड के काफी करीब विराट
विराट कोहली आईपीएल में 108 कैच पकड़े हैं. इस लीग में सबसे ज्यादा कैच सुरेश रैना के नाम हैं, जिन्होंने 109 कैच लिए हैं. अब 2 और कैच लेते ही वो रैना को भी पछाड़ सकते हैं.