AC Tips and Tricks: गर्मी की तपन और जलन से बचने के लिए एसी एकमात्र साधन है और एसी आपको हर तरह से प्रोटेक्ट करेगा। बहुत से लोग जिनके घर में पहले से AC यानी एयर कंडीशनर मौजूद है, उन्हें कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि उसके बिना आपको AC ऑन नहीं करना चाहिए।
करवानी चाहिए सर्विसिंग
AC को ऑन करने से पहले आपको इसकी सर्विस करवानी बेहद जरूरी होती है। AC पूरे एक सीजन तक बंद रहा है, तो इसमें कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए एसी की सर्विस बेहद जरूरी है। लंबे समय से बंद रहने की वजह से आउटडोर यूनिट में कचरा भर जाता है और ऐसे में जब आप एसी बिना सर्विस के ऑन करेंगे, तो उससे पार्ट्स के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं, इसलिए आप इस बात का खास ध्यान रखें।
AC के फिल्टर करें साफ
अगर आप सर्विस नहीं करा पाते हैं तो भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर ही इसे ऑन करना चाहिए। सबसे पहले आपको AC के फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए इसलिए सिस्टम को ऑन करने से पहले आउटडोर यूनिट को चेक करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा ना हो कि यूनिट में करचा फंसा हो या फिर कोई तार कट गया हो। इसलिए आउटडोर यूनिट को प्रोपर चेक कर लें।
तुरंत ना करें कूलिंग ऑन
इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि इस दौरान AC में कोई पार्ट टूटा तो नहीं है। और इन्ही सभी पॉइंट्स को चेक करने के बाद आप AC को ऑन कर सकते हैं। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि तुरंत ही AC को कूलिंग पर ना डालें। इससे कुछ देर इसे चलने दे और फिर धीरे-धीरे टेम्परेचर कम करें।
भले ही आपने AC को बिना सर्विस के ऑन कर लिया हो, लेकिन समय रहते उसकी सर्विस जरूर करा लें। बता दें कि इससे आपके AC और बिजली बिल दोनों पर असर पड़ेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Twitter, KooappऔरYouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

