Jaguar F Pace Prestige 2.0 AWD: आप भी कोई नई लग्जरी फोर व्हीलर कार खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे है. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है एक ऐसी गाड़ी के बारे में जो आपको एकदम शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ मौजूद मिलेगी. यह एक ऐसी लग्जरी गाड़ी है जो भारत के ऑटो बाजार के फोर व्हीलर में तबाही मचा रही है.
बता दें सबसे पहले इस लग्जरी गाड़ी का नाम क्या है. इस गाड़ी का नाम है Jaguar F Pace Prestige 2.0 AWD एसयूवी, जिसको आप केवल 9 लाख तक की कीमत में खरीद सकते है.
आपको बता दें, की जगुआर की ओर से पेश की गई इस कार में अपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जाते है. इसका इंटीरियर एकदम लग्जरी इंटीरियर के तौर पर दिया गया है. वहीं बाकी की अन्य जानकारी चलिए जानते है नीचे इस आर्टिकल में.
Engine Specifications
इंजन की जानकारी दें तो अपको बता दें, इसमें अपको तगड़ा इंजन दिया है, जो 1999 सीसी का पावरफुल इंजन के तौर पर अपको देखने को मिलेगा. इसमें 1999 सीसी इंजन के साथ 4 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया गया है. जो अपको 430 म का अधिकतर टॉर्क और 177 भाप की पावर जेनरेट करता है. वहीं इसका माइलेज अपको आसानी से 16.38 किलोमीटर प्रति लीटर का ARIA माइलेज के तौर पर मिलेगा. जो अपको 11.05 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलने वाला है.
Jaguar F Pace Prestige 2.0 AWD के सभी फीचर्स
फीचर्स के मामले में इसमें आपको एक एक फीचर लग्जरी मिलेगा. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील, हीटर, एयर कंडीशनर, बड़ी टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा आदि जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे है.
Jaguar F Pace Prestige 2.0 AWD को 9 लाख में ऐसे लाएं घर
आपको बता दें अगर आप कंपनी के द्वारा जैगुआर के Prestige 2.0 AWD वेरिएंट को लेने जायेंगे तो अपको इसकी कीमत 64.32 लाख रुपए पड़ेगी. वहीं अगर आप इसके सेकंड हैंड मॉडल को लेंगे तो यहां अपको Cardekho वेबसाइट पर यह कार केवल 9 लाख रुपए में आसानी से मिल जायेगी.
Jaguar F Pace Prestige 2.0 AWD पॉवरफुल इंजन संग बेस्ट माइलेज में पेश, जानें प्राइस
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.