Ola Solo स्कूटर ने लॉन्च किया AI फीचर, करेगा इस तरह काम

Ola Solo: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने लॉन्च किया Ola Solo Electric Scooter में AI Feature जिससे मिलेगी यह खास सुविधा.

Ola Solo: आजकल स्कूटर की लेकर ग्राहकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. इसी सबको देखते हुए सभी स्कूटर अपने बेस्ट स्कूटर बेस्ट फीचर के साथ लॉन्च कर रहे है. हर एक स्कूटर अपनी अलग पहचान बनाकर लोगों के दिलों में बसने की कोशिश में है.

इसी कड़ी के अंदर सबसे ऊपर रहने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी यानी ओला भी सबके पसीने निकाल रही है. इस बार ओला ने कर दिया है बाद धमाका. अबकी बार ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में पेश कर डाला है एक बेहद ही ख़ास फीचर. बता दें जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ने लॉन्च किया होना न्यू फीचर उसका नाम है Ola Solo स्कूटर. यह देश का पहला ऐसा स्कूटर है जो ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शुमार है और इसमें आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स दिए जा रहा है जो इसकी सबसे अलग और खास बनाता है.

क्या करेगा कमाल AI Feature

आपको बता दें, Ola Solo स्कूटर में एक खास फीचर आपको दिया जा रहा है जिसका नाम है AI Feature. इस फीचर की ख़ास बात यह है की यह अपना बैलेंस खुद ही बनाता है का खुद ब खुद ही दौड़ सकता है. सिर्फ और सिर्फ AI टेक्नोलॉजी के जरिए, यह एक सेफ और आरामदायक स्कूटर है. चलिए जानते है इस स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

मिलेगा खास फंक्शन

इस Ola Solo Electric Scooter में खास फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले है. खास बात तो यह है कि इसमें मिलेगा आपको कई भाषाओँ का सपोर्ट, वॉइस इंटरफेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, 3D मैपिंग, टर्न बाय नेविगेशन,आदि जैसे सभी फीचर इसमें मिलेंगे. वहीं इसके अलावा आपको बता दें की कंपनी ने इसको कई अलग अलग मॉडल में पेश किया है जो की ओला S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ के साथ है

2 लाख से भी कम में खरीदें Hyundai Creta N line, जानिए धांसू इंजन की डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles