Surya Temple Uttarakhand : हिंदू धर्म में मंदिरों का काफी ज्यादा महत्व है. भारत में सूर्य देवता के कई रहस्यमई मंदिर स्थित है. हिंदू धर्म के अनुसार जो लोग रोजाना सूर्य देव की पूजा करते हैं उनके जिंदगी की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और उनके जिंदगी में सुख शांति बनी रहती है. कलयुग में सूर्य देव ही मात्र ऐसे देव है जिन्हें दृश्य देव माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव को जल अर्पित करने से कुंडली के ग्रह शांत हो जाते हैं.
आज हम आपको भारत के एक ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारे में बताएंगे जहां सूर्य की किरणें पढ़ते ही यह मंदिर अपने आप झुक जाता है. यह चमत्कारी मंदिर है और देश-विदेश से बड़े पैमाने पर लोग इस चमत्कारी मंदिर को देखने आते हैं.
सूर्य देव का चमत्कारी मंदिर(Surya Temple Uttarakhand )
देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सूर्य मंदिर को चमत्कारी सूर्य मंदिर कहा जाता है. ग्रेनाइट पत्थर से इस सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है. इस मंदिर में भगवान सूर्य देव की मूर्ति के अलावा माता पार्वती भगवान शिव दुर्गा लक्ष्मी देवी सरस्वती की मूर्ति भी है. कहा जाता है कि अगर आप इस मंदिर को पूर्व दिशा से देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि यह झुका हुआ है.
पुराने के अनुसार इस मंदिर का निर्माण दसवीं सदी में कराया गया था. हालांकि कहा जाता है कि जब इस मंदिर का निर्माण हुआ तो यह बिल्कुल सीधा था लेकिन गांव वालों का कहना है कि कई सालों से यह पूर्व दिशा की तरफ झुका रहा है.
Also Read:Health News: धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी पैर छूकर प्रणाम करना होता है फायदेमंद
वैज्ञानिक भी है हैरान
कहा जाता है कि इस मंदिर के रहस्य के बारे में जानने के लिए पुरातत्व विभाग के द्वारा भी शोध किया गया था लेकिन इसके कोई ठोस वजह पता नहीं लगा. आसपास के लोगों का कहना है कि यह सूर्य देव का चमत्कार है. सुबह के समय ऐसा लगता है मानो यह मंदिर झुक कर सूर्य देव को नमस्कार कर रहा है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.