Hero Vida V1 Electric Scooter ने उड़ाए Ola के होश, जानिए खूबियां

Hero Vida V1 Electric Scooter : हीरो ने पेश किया Hero Vida V1 Electric Scooter जबरदस्त रेंज के साथ खास फीचर में पेश.

Hero Vida V1 Electric Scooter : हीरो मोटोकॉर्प एक ऐसी टू व्हीलर ऑटो कंपनी है जो भारत के पूरे ऑटो बाजार के अंदर छाई हुई है. हाल ही में हीरो ने लॉन्च किया है अपना न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर. यह स्कूटर पेट्रोल वाला नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर का नाम है Hero Vida V1 Electric Scooter

इस स्कूटर के लुक ने सबके दिलों पर राज कर रहा है. इसके लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो इसका लुक एकदम अमेजिंग और आकर्षित कर देने वाला है. फीचर्स और फंक्शन एकदम बेहतरीन और डिजिटल इसमें मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको रेंज और बैटरी भी एकदम जबरदस्त मिलेगी. चलिए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Hero Vida V1 Electric Scooter टॉप स्पीड और रेंज

हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेंज भी एकदम तगड़ी मिलने वाली है. लगभग आपको इसमें 165 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान मिलेगी. वहीं टॉप स्पीड स्पीड की अगर बात करें तो इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा.

Amazing Features Available

सभी फीचर इसके आपको एकदम बेहतरीन और आधुनिक मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Hero Vida V1 Electric Scooter Price

कीमत की अगर जानकारी दें, तो आपको बता दें हीरो द्वारा इसको 1,26,200 रुपए से शुरुआत कीमत में उतारा गया है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. इस पर हीरो द्वारा फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. फाइनेंस प्लान भी आपको आसान किस्त वाला मिलेगा. जो कि आसान किस्त में आप आराम से भर सकते है. इसके लिए आपको पूरी जानकारी नजदीकी शो रूम से जाकर प्राप्त करनी होगी. बैंक से लोन लेने पर कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. इसके बाद यह स्कूटर आपका हो जायेगा.

कमाल के फीचर और गजब लुक के साथ Maruti Brezza का न्यू मॉडल लॉन्च, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles