Kia Sonet : नई नई आकर्षित गाडियां सबके दिलों पर जादू कर रही है. ऐसे में kia की Kia Sonet पूरे भारत के ऑटो बाजार में भौकाल मचाए हुए है. इस गाड़ी की चर्चा है किसी की जुबान पर हो रही है.
अगर आप भी Kia की इस खूबसूरत इंटीरियर और खास खूबियों वाली गाड़ी को अपना बनाना चाहते है, तो इस गाड़ी के मॉडल की पूरी जानकारी पुरे विस्तार से जान लिजिए. इसके खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ आपको इसके इंजन की भी पूरी जानकारी देते है.
Kia Sonet Engine Details
सबसे पहले आपको Kia के इंजन की जानकारी विस्तार से दे देते है. बता दें इस मॉडल को kia ने पहली बार 2020 में लॉन्च किया था. तब से अब तक kia का Kia Sonet मॉडल जमकर बिक्री कर रहा है. इसमें आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके अंदर आपको 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलेगा.
Kia Sonet Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें कीमत इसकी आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 15.75 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है. ये कीमत ऑन रोड होने के बाद और बढ़ जाएगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो आपको kia द्वारा यह सुविधा भी दी जा रही है. इस सुविधा के तहत आप बैंक से लोन लेकर फाइनेंस ले सकते है. बैंक लोन ओके होने के बाद आपको हर महीने की किस्त देनी है.
Kia Sonet All Feature
सभी इसके अंदर दिए गए फीचर न्यू और आधुनिक है. इसमें आपको डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, सनरूफ आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है. इसके अलावा इसमें आपको सभी सेफ्टी फीचर भी दिए जा रहे है. इसमें आपको सेफ्टी के लिए एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेक, टच स्क्रीन सिस्टम आदि जैसे सभी सुरक्षित फीचर्स भी दिए है.
सबको अपना दीवाना बना रहा TVS iQube Scooter इतनी कीमत में खास फीचर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें