Samsung Fab Grab Fest: सस्ते में स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन, टीवी खरीदने पर जबरदस्त डील्स, 64% से 77% तक की छूट का मौका

Samsung Fab Grab Fest: होम एप्लाईसेंस से लेकर जरूरत की कई चीजों को बंपर छूट पर खरीदने का शानदार मौका आपके पास है। जानें कैसे उठा सकते हैं इन बेस्ट डील्स का फायदा

Samsung Fab Grab Fest: अमेजन समर सेल शुरू और फ्लिपकार्ट बिग सेविंग सेल की इन दिनों धूम मची हुई है। इसके अलावा सैमसंग भी अपनी सबसे बड़ी समर सेल सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट 2024 के साथ आगाज कर चुका है। सैमसंग की इस सेल में नियो टीवी, रेफ्रिजरेटर, गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन, गेमिंग मॉनिटर और वॉशिंग मशीन समेत कई दूसरी प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट का मौका आप पा सकते हैं। अगर आप भी कोई होम अप्लाईसेंस से जुड़े सामान को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए इनमे हो रही बेस्ट डील्स के बारे में आपको बता देते हैं।

स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट

“फैब ग्रैब फेस्ट” सेल में आप ए सीरीज के स्मार्टफोन और गैलेक्सी एस, जेड पर 64% तक डिस्काउंट पर खरीदने का फायदा उठा सकते हैं। गैलेक्सी टैबलेट, एक्सेसरीज और Wearable पर 77% तक की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं। इसके अलावा Galaxy Book4 सीरीज के लैपटॉप पर पूरे24% तक बचाने का फायदा आप उठा सकते हैं।

स्मार्टटीवी पर बंपर ऑफर

फ्लैगशिप OLED, Neo-QLED 8K, Frame TV Neo QLED और क्रिस्टल यूएचडी सीरीज समेत कई सैमसंग टीवी मॉडल्स पर 43% तक की छूट का मौका आप पा सकते हैं। Neo QLED, Neo QLED 8K, और OLED TV मॉडल खरीदने पर ग्राहकों को पूरे 20,000 रुपये तक के कैशबैक का भी फायदा भी आप उठा सकते हैं। इसके अलावा टीवी खरीदने पर कंपनी 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का फायदा भी ग्राहकों को दे रही है।

रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर छूट

इस सेल में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर भी बंपर छूट मिल रही है। समर सेल में साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर और पर 48% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। वॉशिंग मशीन के अलग-अलग मॉडल्स पर 50% तक की छूट का मौका आपको मिलेगा। फुली ऑटोमेटिक फ्रंट-लोडिंग और फुली ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीनों पर कंपनी की तरफ से 20 साल की वारंटी भी मिल रही है।

ये भी पढ़े- http://Amazon-Flipkart Summer Sale: अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में मिलने वाली हैं ये बेस्ट डील्स, मौका हाथ से छूट ना जाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles