Metro Ticket Booking Process: अगर आप भी कहीं जाने आने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, तो टिकट के लिए वहां जाकर आपको भी लाइन में खड़े होने पड़ता होगा। इससे आपका काफी समय खराब हो जाता होगा। पर आपको बता दें कि अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं तो फोन से भी आप कहीं भी जाने के टिकट को आसानी से बुक सकते हैं। क्या आपको पता है कि आप घर बैठे मेट्रो ट्रेन टिकट को WhatsApp पर बुक कर सकते हैं? जानें क्या है तरीका…
Metro Ticket Booking Process: ये हैं आसान तरीका
- सबसे पहले अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 एड करें और टैप करें।
- उसके बाद WhatsApp खोलें और DMRC के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 पर Hi लिखकर भेजें।
- फिर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। विकल्प चुन लें यानी टिकट खरीदें या अंतिम यात्रा टिकट या टिकट पुनः प्राप्त करें।
- इसके बाद यात्रा का शुरुआती और गंतव्य स्टेशन को चुनें। खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या का चयन करें।
- और इसके बाद पेमेंट करें। पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फिर पेमेंट सफल होने के बाद WhatsApp चैट में आपको QR कोड टिकट मिलेगा।
- जिसके बाद आप मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के लिए AFC गेट्स पर निर्धारित स्कैनर पर मोबाइल में QR टिकट टैप करके यात्रा करें।
इस प्रोसेस के जरिए आप आसानी से मेट्रो के लिए टिकट को बुक कर सकते हैं और किसी भी मेट्रो की एंट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.