Relationship Tips: बार-बार पार्टनर को मैसेज करने से बिगड़ सकता है आपका रिश्ता, रिलेशनशिप में ना करें ये गलतियां  

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 22/05/2024

Photo Credit: Google

अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई जोड़ा प्यार में पड़ता है तो वो अपने प्रेमी की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होता है. शुरू-शुरू में महिला और पुरुष दोनों एक-दूसरे के साथ गाहे-बगाहे प्यार का इजहार करने रहते हैं.   

नाजुक होती है प्यार की डोर 

Photo Credit: Google

डेटिंग का मतलब कोई गारंटी नहीं है कि सामने वाले को आपके लिए हर वक्त उपलब्ध होना होगा. यह दो लोगों की इच्छा से जुड़ी है. इसलिए अपनी खुशी और इच्छा के लिए किसी को भी लगातार टेक्स्टिंग करना ठीक नहीं है. 

नए रिश्ते में ध्यान रखें ये बात 

Photo Credit: Google

आपको अपने पार्टनर को बिना सोचे-समझे टेक्स्टिंग करने से बचना चाहिए. 

ज्यादा मैसेज ना करें

Photo Credit: Google

अक्सर ऐसा होता है कि इन स्थितियों में आपके दिल-दिमाग में तमाम ऐसे ख्याल आते हैं कि आपको अपने पार्टनर को मैसेज करके हाल-चाल लेते रहना चाहिए.  

रिश्ते में सावधानी है जरूरी 

Photo Credit: Google

आपको अपने पार्टनर को लगातार मैसेज करने से बचना चाहिए क्योंकि यह उस व्यक्ति पर नियंत्रण करने जैसा है. किसी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए संदेश भेजने का प्रयास करना बंद करें.     

Photo Credit: Google

लगातार मैसेज ना करें 

बेशक आपको पार्टनर की फिक्र हो रही हो या आपको याद आ रही हो लेकिन आपके बार-बार मैसेज करने से पार्टनर इरिटेट भी हो सकता है. इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्यार और याद दोनों का इजहार बैलेंस तरीके से करना ही बेहतर रहता है.  

इरिटेट ना करें 

Photo Credit: Google

अगर आपके पार्टनर ने काफी देर तक आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं किया तो इसका कोई गलत और तुरंत मतलब ना निकालें. कई लोग टेक्स्ट करने में अच्छे नहीं होते हैं और वो बहुत देर में रिप्लाई करते हैं ऐसे में आपको धीरज रखना चाहिए ना कि लगातार मैसेज करते रहना चाहिए.   

गलत और तुरंत मतलब ना निकालें  

Photo Credit: Google

ऐसा भी हो सकता है कि कि आपका पार्टनर तुरंत रिप्लाई करने में सक्षम न हो. वो किसी काम में व्यस्त हो सकता है इसलिए उसके शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही मैसेज करें.  

पार्टनर के शेड्यूल का रखें ध्यान

Photo Credit: Google

Tips For Glowing Face Naturally: पाना है नेचुरल ग्लो चंद दिनो में, तो अपनाएं ये घरेलु टिप्स..

और ये भी पढ़ें