Varanasi Tourism: वाराणसी घूमने जाएं तो इन जगहों की जरूर करें सैर, वरना अधूरी रह जाएगी ट्रिप

Varanasi Tourism: बनारस जा रहे हैं तो अस्सी घाट जरूर जाएं. ये गंगा नदी के संगम पर स्थित है. साथ ही ये पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित एक बड़े शिवलिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है.माना जाता है कि यहां महाकवि तुलसीदास की मृत्यु हुई थी.

Varanasi Tourism: बनारस को धार्मिक नगरी कहा जाता है और यहां हर साल बड़े पैमाने पर भक्त दर्शन के लिए आते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी यहां पर दर्शन के लिए आते हैं. बनारसी बहुत ही खास और पवित्र जगह है और यहां विशाल और पवित्र मंदिर भी है. यहां पर बड़े पैमाने पर भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है और सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं.

बनारस में इन जगहों की करें सैर (Varanasi Tourism)

आप अगर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बनारसी घूमने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास जगह की यात्रा जरूर करनी चाहिए. इन जगहों की यात्रा के बिना आपका बनारसी ट्रिप पूरा नहीं माना जाएगा.

अस्सी घाट

बनारस जा रहे हैं तो अस्सी घाट जरूर जाएं. ये गंगा नदी के संगम पर स्थित है. साथ ही ये पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित एक बड़े शिवलिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है.माना जाता है कि यहां महाकवि तुलसीदास की मृत्यु हुई थी. यहां पर कई संख्या में पर्यटक आते हैं. अगर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य आपके मन को मोह लेगा.

गंगा घाट और नाव की सवारी

बनारस जा रहे हैं तो गंगा नदी में नाव की सवारी जरूर करें. सुबह और शाम को यहां का नजारा बहुत मनमोहक होता है और मन को शांति मिलती है. अस्सी घाट के साथ ही यहां पर मुंशी घाट, माता आंदमई घाट, सिंधिया घाट, राज घाट और दशाश्वमेध घाट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

विंधाम वॉटरफॉल बनारस

विंधाम वॉटरफॉल वाराणसी से तकरीबन 90 किलोमीटर की दूरी पर मिर्जापुर जिले में स्थित है. इसका नाम ब्रिटिश संग्राहक विंधाम के नाम पर है. आसपास के लोगों के लिए ये परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस है.

Also Read:Dharm Visesh : जानिए क्यों हिंदू धर्म में बेटियों का पैर छूकर लिया जाता है आशीर्वाद? क्या है इसका धार्मिक मान्यता

शॉपिंग और स्ट्रीट फूड

आप बनारस में दालमंडी मार्केट, बजरडीह, ठठेरी बाजार, विश्वनाथ गली, गोदौलिया और गोलघर मार्केट शॉपिंग से शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही वहां की स्ट्रीट फूड जैसे की आलू-टिक्की, पानी पुरी, कचोरी, जलेबी, दम आलू, बनारसी के कंद और बाटी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन जरूर चखें.

Also Read:Dharm Visesh: फटे कपड़े पहनने से रुक जाता है घर का बरकत, शुक्र ग्रह होता है कमजोर, जानिए फटे कपड़े पहनने का नुकसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।  

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles