Refrigerator Tips and Tricks: हर घर में फ्रिज आम होता है। खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए हम फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। जिस तरह फ्रिज हमारे खाने पीने की चीजों का रख-रखाव करता है ठीक उसी तरह हमें भी चाहिए कि उसका ख्याल रखा जाएं। लेकिन फ्रिज के साथ की गई छोटी सी लापरवाही आपको बड़ी भारी पड़ सकती है।बता दें कि बिजली से चलने वाला ये डिवाइस आपकी जान का दुश्मन बन सकता हैं, आपके साथ ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए कुछ खास बातें..
ध्यान रखें ये बातें
बिजली फ्लकचुएट होने पर फ्रिज के कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है जिससे धमाका हो सकता है, इसलिए सचेत रहें जब भी आपको लगे कि बिजली कम-ज्यादा हो रही है, तो तुरंत फ्रिज को मेन स्विच से बंद कर दें। इससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सकता है।
फ्रिज खराब होने पर अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि जिस कंपनी का फ्रिज है उस कंपनी वाले के टेक्निशियन को बुलाएं और ठीक कराएं। लोकल टेक्निशयन और लोकल पार्टस से दूर रहें।
रेफ्रिजरेटर को इस्तेमाल करने के दौरान इसका तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए। वैसे तो फ्रिज लेने पर उसकी गाइड बुक साथ आती है। और उसमे फ्रिज के टेम्परेचर को सेट करने की टिप्स ट्रिक्स दे रखी होती है। फिर भी अगर आपके पास बुकलेट नहीं तो आप इतना ध्यान जरूर रखें कि फ्रिज को निम्नतर स्तर पर सेट ना करें।
अक्सर आपने देखा होगा कि फ्रिज में हद से ज्यादा बर्फ जम जाती है पर ज्यादा जमना बर्फ का सही नहीं है इसलिए रेफ्रिजरेटर को कंपनी में दिखाएं। इस तरह अपने घर में रखें फ्रिज का पूरा ध्यान रखें।
ये भी पढ़े- Air Conditioner Technology: किराए पर AC लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा पछतावा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे