Insurance Plan By Railway: रेलवे का सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस जानें यहां

Insurance Plan By Railway: अगर आप रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपको रेलवे द्वारा दिया जानें वाले खास इंश्योरेंस सर्विस के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए।

Insurance Plan By Railway: इंडियन रेलवे हर दिन लाखों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है। कारण यात्रा का कुछ भी हो वो घूमना हो या फिर काम के सिलसिले में इधर से उधर जाना हो। अगर आप रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपको आज एक खास इंश्योरेंस सर्विस के बारे में बताते हैं ,जिसमें महज 45 पैसे रुपए खर्च करके 7 से 10 लाख का कवर पा सकते हैं।

जब भी आप टिकट कराएं ये ट्रेवल इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। बता दें कि यात्री को कट कराते समय विकल्प दिया जाता है कि वो ट्रेवल इंश्योरेंस लेना चाहते हैं या नहीं। पर इसको लेने से आपके परिवारवालों को आर्थिक मदद मिलती है।

इतना मिलता है बीमा कवर

दुर्भाग्यवश अगर कोई ट्रेन हादसा हो जाता है तो घायल यात्री को 7.5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है और इसके साथ ही हॉस्पिटल के लिए इलाज के लिए 2 लाख रुपए का इलाज फ्री भी होता है। इसके अलावा अगर यात्री की मृत्यु हो जाती है या फिर स्थायी विकलांगता हादसे में हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 10 लाख रुपए का बीमा मिलता है।

ये लोग कर सकते हैं क्लेम

इस बात का ध्यान रहें ये बीमा राशि के लिए वो ही लोग क्लेम कर सकते हैं जिन लोगों नें 35 पैसे वाला बीमा करवा रखा हो। टिकट कराते समय नॉमिनी की डिटेल ध्यान पूर्वक भरनी होगी।

क्या है नियम?

सिर्फ उन्ही यात्रियों को मिलता है ट्रेवल इंश्योरेंस, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट करवाएं होते हैं और एक PNR पर फिर जितनी भी टिकट बुक होते हैं उन सभी को ट्रेवल इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलता है। सिर्फ कन्फर्म और RAC टिकट वालों को ही ट्रेवल इंश्योरेंस मिलता है। ट्रेन हादसा होने के 4 महीने के अंदर नॉमिनी या बेनेफिशियरी को ट्रेवल इंश्योरेंस क्लेम करना होता है।

ये भी पढ़े- http://LPG Price Cut From 01st June: खुशखबरी! आज से सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, यहां जानें नए रेट

Tatkal Ticket Confirming Tips: तत्काल टिकट हर बार होगा कन्फर्म! बस याद रखें ये काम के टिप्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles