Apple iphone15 Discount: ऐप्पल की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 है और ये iPhone 14 की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ बाजार में आता हैं। हर किसी का सपना होता है कि आईफोन हाथ में हो, पर बजट की वजह से इसे खरीदना मुश्किल होता है। पर अच्छी खबर ये है कि इन दिनों इस फोन पर डिस्काउंट चल रहा है और आज इस पर मिलने वाली एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं…
यहां मिल रही है छूट
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर Apple Days सेल चल रही है, जो 17 जून तक चलती रहेगी। इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है। Apple iPhone 15 (128 GB) को विजय सेल्स पर 70,990 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा इस फोन पर कुछ खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
6 हजार का कैशबैक
iPhone 15 पर 6 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, इसके लिए ICICI और SBI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा और iPhone 15 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स को शामिल कर लिया जाए, तो इस हैंडसेट को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.4 प्रतिशत का है और इसमें 1179 x 2556 pixel मिल जाते हैं। साथ ही इसमें Ceramic Shield glass दिया गया है।
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो हेक्सा कोर के साथ आता है. साथ ही इसमें Apple GPU (5-core graphics) दिया है। iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 MP का है। सेल्फी के लिए भी 12 MP का कैमरा भी इसमे दिया गया है।
iPhone 15 की बैटरी
iPhone 15 में 3349 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 15W के वायर चार्जर के साथ आता है। यह फोन कई रंगों जैसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक कलर में आता है।
ये भी पढ़े- Metro Ticket Booking Process: WhatsApp से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने का झंझट अब खत्म!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.