IRCTC Kerala Tour Package: गर्मियों के बाद अगर आप भी फैमिली या दोस्तों संग कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो केरल इसके लिए शानदार जगह है यहां बसी प्राकृतिक खूबसूरती का आप दीदार कर सकते हैं। बता दें कि आईआर सीटीसी अक्टूबर में घूमने का प्लान लेकर आया है ये बेहद ही सस्ता टूर पैकेज है। इस बजट पैकेज में यहां की कई शानदार जगहों को घूम सकते हैं। चलिए आपको इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल के बारे में बता देते हैं
इतने दिन का होगा टूर
इस पैकेज की अवधि की बात करें तो ये टूर 7 रात और 8 दिनों के लिए है। किसी भी जगह पर घूमने के लिए एक सप्ताह का समय काफी आइडल माना जाता है।
इस टूर के ट्रैवल मोड की बात करें तो ये एक फ्लाइट मोड है और इस टूर पैकेज में कई डेस्टिनेशन कवर्ड की जा रही है जैसे कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी, त्रिवेंद्रम। आप इन साइट पर जाकर घूमने के साथ सेल्फी का भी मजा उठा सकते हैं।
तारीख
इस टूर पैकेज की तारीख की बात करे तो ये 9 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और इस में आपको कई सुविधाएं ऑफर की जा रही है।
जैस कि आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लॉस की टिकट दी जा रही है और रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर सिंगर आक्युपेंसी चाहते हैं तो इसके लिए आपको 97,050 रुपए चुकाने होंगे। तो वहीं दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको 76,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। इसके अलावा तीन लोगों की ऑक्यपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 72,500 रुपए का शुल्क देना होगा।
अगर ट्रिप में बच्चे भी है तो बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा। 5-11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 64,600 और बिना बेड के 59,200 रुपए का भुगतान करना होगा।
ये भी पढे- IRCTC Thailand Tour: आईआरसीटीसी ने लांच किया बैंकॉक और पटाया समेत कई जगहें घूमने का ये थाईलैंड पैकेज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।