Good Morning Wishes In Hindi: सुबह उठते ही सबसे पहले आप भी वॉट्सऐप से फेसबुक से गुडमार्निंग के मैसेज भेजते होंगे। आप यहां से ये खूबसूरत मैसेज्स से भेजकर विश कर सकते हैं।
1. सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है,
नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है,
रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से,
हमारे दिल में बस यही फ़रियाद होती है।
हैप्पी मार्निंग
2. सुबह-सुबह लबों पर मुस्कान रहे,
दुखों से आप मरहूम रहें,
महक उठे जिंदगी आपकी,
ऐसा खुशमिजाज दिन आपका आज रहे।
गुडमार्निंग जी
3. ऐ चमते दिन के सितारे उनको मेरा सलाम देना,
खुशियों का दिन और रंगीन शाम देना,
जब वो पढे कुबूल करे मेरे इस सलाम को,
तो उनके लबों पर प्यारी सी मुस्कान देना।
शुभ प्रभात आपको
4. दिन निकलने का समय हो गया
कलियां खिलने का समय हो गया
प्यारी नींद से उठो ऐ मेरे दोस्त
सपने को हक़ीकत में बदलने का वक़्त हो गया।
गुडमार्निंग जी
5. अंबर में सूरज निकल आया है,
बहकती घटाओं में एक नया रंग आया है,
जरा लंबों से मुस्कुरा दो..ऐसे ना खामोश रहो,
आपकी मुस्कुराहट देखने ही तो, ये सवेरा आया है।
शुभ प्रभात
6. सूरज की किरणें प्यार से मुझे बोली,
देखों उठकर बाहर कितना खूबसूरत नजारा हैं,
मैने कहा रूक, पहले उसे याद कर लूं जो इस सुबह से भी प्यारा हैं।
गुडमार्निंग जी
7. ताज़ी हवा में फूलों की खुसबू हो,
सूरज की किरण में कोयल की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों पर खुशियों की लहर हो।
हेलो गुडमार्निंग
8. हसीन हो जाती है वो भोर,
जब आती है आपकी Morning मैसेज मेरी ओर…
आप देर तक यू ही सो सकते हैं, और सफलता को दूर जाते देख सकते हैं,
या फिर सफलता को पाने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
शुभ मार्निंग जी
9. लबों पर रखो खुशी क्या गम है,
जीवन में परेशानी किसको कम है,
अच्छा हो या बुरा, ये तो केवल भ्रम है,
जिंदगी ही कभी खुशी कभी गम है।
हेलो गुडमार्निंग
10. ओस की बूंदे कलियों को भीगा रही है,
शीतल पवन ताजगी को सजा रही है,
हो जाओ आप भी इसमें शरीख,
एक प्यारी सी सुबह आपके होठों को बता रही है।
हेलो गुडमार्निंग
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।