Glowing skin Tips : चाहती है सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत स्किन, तो इन टिप्स को जरूर करें फोलो

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 29/76/2024

Photo Credit: Google

 लगभग हर लड़की की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे। लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी चेहरे पर निखार नहीं आता है।

नेचुरल ग्लोइंग स्किन

Photo Credit: Google

यदि आप भी अपने चेहरे को शीशे जैसे चमकाना चाहते हैं तो कुछ उपायों को हम बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है।

विटामिन सी से चमकेगा चेहरा

Photo Credit: Google

 इसके लिए आपको एक चम्मच विटामिन सी पाउडर, चार चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच विटामिन ई ऑयल और 2 चम्मच नारियल का तेल लेना चाहिए।

इस तरह करें शुरू

Photo Credit: Google

 विटामिन सी क्रीम को अच्छे से तैयार करने के लिए पहले दोनों चीजें लें। इसके बाद, आप एलोवेरा जेल और पाउडर को एक साथ मिलाएं।

पाउडर और जेल का मिश्रण

Photo Credit: Google

इसके बाद इस मिश्रण में विटामिन ई ऑयल और नारियल तेल को मिलाएं। इसे तब तक अच्छे से मिलाते रहें जब तक यह घुल नहीं जाता।

नारियल तेल के साथ मिश्रण

Photo Credit: Google

हैंड ब्लेंडर की मदद लेकर आप इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को एक एयर टाइट जार में रख दें। इसे करीब थोड़े देर रहने दें।

एक साथ मिलाएं

Photo Credit: Google

यदि आप अपनी स्किन पर निखार लाना चाहते हैं तो पहले चेहरे को अच्छे से धो लें, फिर थोड़ी सी बनी क्रीम लेकर हल्के हाथों से मसाज करें।

स्किन मसाज

Photo Credit: Google

 क्रीम को सूर्य की रोशनी से बचा कर रखें और रोजाना रात में ये क्रीम लगाएं। इस क्रीम को लगाने से पहले इसे पैच टेस्ट जरूर करें।

रात में लगाएं

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें