Chores For Children: उम्र के हिसाब से बच्‍चों को जरूर सिखा दें घर के जरूरी काम, जानें

Author: Deepika Sharma Published Date: 12/08/2024

Photo Credit: Google

छोटी उम्र से ही बच्चे में अच्छे गुण डाले जाएं तो ये गुण जीवनभर साथ रहते हैं।

अच्छे गुण 

Photo Credit: Google

यहां ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र किया जा रहा है जो 5 साल से छोटे बच्चे को सिखानी चाहिए।

छोटे बच्चे 

Photo Credit: Google

बच्चे को उसकी भावनाएं व्यक्त करना जरूर सिखाना चाहिए।

भावनाएं

Photo Credit: Google

5 साल से छोटे बच्चे को अपना दुख, अपनी खुशी, अपनी परेशानियां और तनाव के बारे में बात करना आना चाहिए।

अपनी बातें

Photo Credit: Google

सम्मान की भावना बच्चे में कम उम्र से डालना जरूरी है।

सम्मान की भावना

Photo Credit: Google

बच्चे को समझाएं कि सामने वाला व्यक्ति कोई भी हो या आप कितने ही गुस्से में हों लेकिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।

बच्चे को समझाएं 

Photo Credit: Google

बच्चों को अपनी गलती मानना सिखाना चाहिए, छोटी उम्र से ही बच्चों में गलती छुपाने के बजाय गलती मानने की आदत होनी चाहिए।

गलती मानना सिखाएं

Photo Credit: Google

बच्चों को सॉरी और थैंक्यू का महत्व सिखाना बहुत जरूरी है, कब गलती मानकर सॉरी कहना है और कब-कब थैंक्यू बोलना है यह बच्चे को पता होना चाहिए।

सॉरी और थैंक्यू

Photo Credit: Google

बच्चे को प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स सिखाना जरूरी है, कोई मुश्किल आए तो रोने के बजाय बच्चे को इन मुश्किलों का हल ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए।

प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें