World's Most Expensive Foods: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फूड आइटम्स, कीमत सुनकर करोड़पतियों के भी छुटते हैं पसीने  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 10/07/2024

Photo Credit: Google

क्या आपने कभी सोने का स्वाद चखा है? जी हां, आपने सही पढ़ा! दुनिया भर में कई ऐसे लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं जिनमें खाने योग्य सोने का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो यह इतना महंगा होता है की इस चखना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.  

सोने से बना है यह फूड आइटम 

Photo Credit: Google

यह फूड आइटम वियर महंगे होते हैं और आम लोगों के बस में इन फूड आइटम्स को खाना नहीं होता है.  

बेहद महंगे होते हैं यह आइटम

Photo Credit: Google

थाईलैंड के "The Golden Shell" रेस्टोरेंट में मिलने वाला ये फ्राइड राइस वाकई शाही खाने जैसा लगता है. इसमें झींगा मछली, केकड़ा, और मशरूम के साथ खाने योग्य सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. 

गोल्डन फ्राइड राइस

Photo Credit: Google

जापान के "Sushi Yasuda" रेस्टोरेंट में मिलने वाली ये सुशी ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगती है बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत होती है. इसमें ताजा सीफूड के साथ सोने के पत्तों से बना हुआ सुंदर साकुरा का फूल सजाया जाता है. इसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है.  

जकुरा फ़्लॉवर सुशी  

Photo Credit: Google

वियतनाम के "Gainesville L'Epee" होटल में मिलने वाली ये कॉफी लक्जरी फिलिंग देती है. इसमें सबसे महंगा कॉफी "केऑपी लुवाक" इस्तेमाल होता है, जिसे एशियाई पाम मार्टेंस नाम के जानवर के मल से निकाला जाता है. साथ ही, इस कॉफी में सोने की परत चढ़ी होती है. इसकी एक कप की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है.  

डकडॉयर कॉफी

Photo Credit: Google

इटली के "Renato Viola" रेस्टोरेंट में मिलने वाला ये पिज्जा सबसे महंगा है. इसमें झींगा मछली, कैवियार, और बेशकीमती कॉन्यैक लुई XIII का इस्तेमाल होता है. लेकिन, असली शान है इसके ऊपर डली हुई 24 कैरेट सोने की परत है. इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये है.   

पिज्जा लुई XIII  

Photo Credit: Google

वाग्यू बीफ रिबे आ ला ऑर जापान के मियाजाकी शहर में पाए जाने वाले दुर्लभ वाग्यू बीफ को दुनिया का सबसे लजीज और महंगा बीफ माना जाता है.  "Restaurant Resorts World Sentosa" में इस मीट को 24 कैरेट के सोने के पत्तों में लपेटकर परोसा जाता है. इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. 

वाग्यू बीफ रिबे आ ला ऑर

Photo Credit: Google

गोल्डन फ्रोजन फ्लफ सनडे  न्यूयॉर्क शहर के "Serendipity 3" रेस्टोरेंट में मिलने वाली ये आइसक्रीम किसी शाही खाने जैसी लगती है. इसमें 28 तरह की कोकोआ से बनी आइसक्रीम, मीठी चटनी, ट्रफल चॉकलेट, और सबसे ऊपर 23 कैरेट का सोने का टुकड़ा होता है. इसकी कीमत? लगभग 20.75 लाख रुपये है.

गोल्डन फ्रोजन फ्लफ सनडे 

Photo Credit: Google

Beauty Tips: लिपस्टिक के ये ट्रेंडी न्यूड शेड्स लगा देगें आपकी खुबसूरती में चार चांद..

और ये भी पढ़ें