Sim Card Blocked: टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने तकरीबन 24 हजार 228 सिम यूजर्स के नंबर को सस्पेंड कर दिया है। इस तरह हजारों कनेक्शन सस्पेंड हो गए हैं। बता दें कि DoT ने ये कदम साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को रोकने के लिए उठाया है और इन नंबर्स को इस तरह के काम से जुड़ा हुआ पाया गया था।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ये भी बताया है कि इन 24 हजार से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन को 42 यूनिक IMEI नंबर से जुड़ा हुआ पाया गया है और इन पर फ्रॉड में शामिल होने का शक था। इसी के चलते ये कदम कंपनी द्वारा उठाया गया है।
कुछ फोन्स को भी किया है ब्लॉक
डिपार्टमेंट ने बताया कि ये 42 IMEI नंबर तीन मोबाइल नंबर से लिंक थे और DoT ने इन 42 IMEI नंबर्स को पैन इंडिया में ब्लॉक का आदेश सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को दिया है
चक्षु पोर्टल पर आईं थी शिकायत के बाद उठाया कदम
DoT का कहना है कि ये कदम चक्षु पोर्टल पर लोगों की शिकायत के बाद उठाया गया है और बता दें कि चक्षु पोर्टल पर आप साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।
कोई भी कर सकता है शिकायत
ये आम लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, इसके बाद कोई भी साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायत कर सकता है। ये सब के लिए एक आसान प्रोसेस होगा।
Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाएं
कैसे करें शिकायत?
लोग Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप वॉट्सऐप, कॉल या फिर SMS से किसी भी तरीके से हुए फ्रॉड की शिकायत को कर सकते हैं और
पहले भी DoT द्वारा ऐसा हुआ है।
ये कोई पहली बार चान्स नहीं है, जब DoT ने इस तरह का कड़ा कदम उठाया है और इससे पहले मई में भी टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 348 हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया था। इसलिए ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
वेरिफिकेशन दोबारा होगा
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, DoT ने 10,834 ऐसे नंबर्स को भी फ्लैग किया है, जिनका वेरिफिकेशन दोबारा किया जाएगा। इसके बाद ही कंपनी को निश्चय लेना होगा। और बाकी यूजर्स का क्या होगा फिर ये देखने वाली बात होगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।