Stopping Urine Losses: ज्यादा देर ना रोके पेशाब को, नहीं तो होगी ये गंभीर परेशानियां

Stopping Urine Losses: कई बार किसी काम के चलते या आसपास टॉयलेट ना होने की वजह से इंसान अपना पेशाब रोक कर रखता है, पर ऐसा करना बेहद ही हानिकारक होता है।

Stopping Urine Losses: पेशाब आना स्वाभाविक है, पर बार-बार आना मतलब कि कुछ ठीक नहीं है और ये किसी बीमारी की ओर संकेत कर सकता है। पेशाब को देर तक रोक कर बिल्कुल ना रखें क्योंकि ऐसा करने से कई परेशानियां पैदा हो जाती है। अगर आप कहीं भी बिजी है पेशाब जोर से लगा है और आप जानें में कतरा रहे हैं या फिर काम के चलते पेशाब रोक कर बैठें है तो याद रहें ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। चलिए जानते हैं..

ये भी पढ़े- http://Healthy Bowel Habits: फ्लश के बाद भी क्या तैरती है आपकी पॉटी, तो हसिएं नहीं, इन बीमारियों का है संकेत

Stopping Urine Losses: ये हो सकते हैं नुकसान

किडनी तथा ब्लैडर डैमेज

पेशाब रोकने से शरीर में कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं देर तक पेशाब रोकने से किडनी तथा ब्लैडर डैमेज हो सकता है। ये आपके शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

यूटीआई इंफेक्शन

यूटीआई इंफेक्शन एक बेहद ही खतरनाक बीमारी है और पेशाब को ज्यादा देर तक रोककर रखने से यूटीआई इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए समय-समय पर आप पेशाब करते रहें और इसको बिल्कुल ना रोके।

पीएच बैलेंस खराब

शरीर में पीएच बैलेंस खराब होने से कई बीमारियां पैदा हो जाती है इसलिए आपको ये भी समझना होगा कि पेशाब रोकने से शरीर का का पीएच बैलेंस खराब हो जाता है, इसलिए पेशाब को ज्यादा देर तक ना रोक कर रखें।

जलन और दर्द

ज्यादा देर तक रोकने से पेशाब में जलन और दर्द महसूस होने लगता है और कई बार ये इतना बढ़ जाता है कि असहनीय हो जाता है। इसलिए पानी ज्यादा जरूर पिएं पर पेशाब को रोक ना रखें।

ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर

पेशाब रोकने से किडनी पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही ऐसा करने से इससे ब्लैडर की मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।

किडनी स्टोन की वजह

यूरिन रोकना किडनी स्टोन की वजह बन सकती है जो आगे चलकर ये बेहद खतरनाक हो सकता है।

यूरीन लीकेज की समस्या

पेशाब रोकने की वजह से यूरीन लीकेज की समस्या भी हो सकती है इसलिए जहां तक संभव हो सके पेशाब को रोकना नहीं चाहिए।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है और इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज यहां दिए गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता हैं।

और पढ़े- http://Mental Health Tips: स्ट्रेस और डिप्रेशन में बना लिया है ओवरइटिंग को अपना साथी, तो इससे छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles