Homemade Cream To Remove Darkness Of Elbows And Knees: घुटनों और कोहनी के कालेपन को करें दूर, इस एक क्रीम के साथ..

Author: Deepika Sharma Published Date: 16/07/2024

Photo Credit: Google

स्किन का देखभाल लगभग हर व्यक्ति करता है। इसके बाद भी कई लोगों की कोहनी और घुटने काले दिखते हैं। ऐसा टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने की वजह से भी हो सकता है।

स्किन का देखभाल

Photo Credit: Google

इसकी वजह से आपको शर्मिंगी भी हो सकती है। इसके लिए आप घर पर क्रीम बना सकते हैं। यह घुटनों और कोहनी के कालापन आसानी से दूर कर देगा।

 कोहनी के कालापन

Photo Credit: Google

शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले कोहनी और घुटने वाला हिस्सा ज्यादा काला होता है। इसका कारण डेड स्किन सेल्स, धूप का प्रभाव, हार्मोन, स्किन डिसऑर्डर आदि हो सकता है।

क्यों होते हैं घुटने और कोहनी काले

Photo Credit: Google

घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, गीले कपड़े से इसे साफ करें।

कालापन कैसे करें दूर

Photo Credit: Google

घुटनों और कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल और अखरोट का पाउडर लें। दोनों को समान मात्रा में रखें। क्रीम बनाने के लिए 1 चम्मच काफी होगा।

क्रीम बनाने की सामग्री

Photo Credit: Google

क्रीम बनाने के लिए पहले दोनों चीजों को आपस में मिक्स कर लें। अब इसे कोहनी और घुटनों पर 3 मिनट के लिए स्क्रब करें। इसके बाद पानी से इसे साफ करें।

क्रीम बनाने का तरीका

Photo Credit: Google

कोहनी और घुटनों को रोजाना नहाने के बाद साफ करके नारियल तेल लगाएं। ऐसा सोने से पहले भी करें। इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार करें।

नहाने के बाद करे यह काम

Photo Credit: Google

नारियल तेल और अखरोट का पाउडर यूज करने से कोहनी और घुटने की टैनिंग कम हो सकती है। साथ ही, यह ड्राइनेस की समस्या को कम कर सकता है।

टैनिंग दूर होगी

Photo Credit: Google

रोजाना कोहनी और घुटनों का अच्छे से साफ करना चाहिए। इसके साथ, ही नारियल तेल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है।

कोहनी और घुटनों का रखें ध्यान

Photo Credit: Google

Amazing Health Benefits Of Warm Water In Morning: सुबह सुबह क्यो पीना चाहिए गर्म पानी?

और ये भी पढ़ें