Madha Pradesh Police Recruitment: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में स्वर मेघ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया है और इसके तहत मप्र पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि कहा कि मप्र पुलिस को सशक्त बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वर मेघ बैंड कार्यक्रम के सहभागी प्रत्येक सदस्य को 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का भी एलान किया।
साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसके लिए बजट में साढ़े 10 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए इस वर्ष 25 हजार आवास बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है, और इनमें से 12 हजार आवास बना लिए गए हैं। पुलिस का कोई जवान शहीद होता है तो परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।
स्वर मेघ कार्यक्रम में..
मप्र पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में श्रवण किया। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर और महापौर मालती राय भी उपस्थित थीं तकरीबन 330 पुलिसकर्मी पुलिस बैंड के सदस्य के रूप में प्रशिक्षित हुए हैं।
7500 पदों पर भर्तियां
मुख्यमंत्री के अनुसार कहा कि मप्र पुलिस में 7500 पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही साथ भोपाल में 50 बिस्तर वाला पुलिस अस्पताल का भी लोकार्पण करने का वायदा मुख्यमंत्री ने किया । इसके अलावा मध्यप्रदेश पुलिस का कोई जवान शहीद होता है तो एक करोड़ रुपए की राशि में से 50 प्रतिशत पत्नी और 50 प्रतिशत की राशि माता-पिता को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डा. यादव के अनुसार उनको इस बात की भी खुशी है कि पुलिस ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को किया है, जिससे 22 हजार गांवों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस ने निश्चित समय में थानों की सीमाओं का भी पुनर्निर्धारण किया है।
इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड की व्यवस्था रहेगी और 340 पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से सभी जिलों में पुलिस बैंड की शुरुआत कर दी है। ये नौकरी के अवसर की एक अलग पहल होगी।
ये भी पढ़े- IBPS Clerk Recruitment: नौकरियां ही नौकरियां, 6 हजार से ज्यादा बैंक क्लर्क पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे