Instagram Reels Uploading Tips: इंस्टा पोस्ट पर चाहिए लाइक और व्यूज भर-भरकर तो इन टिप्स का रखें खास ख्याल

Instagram Reels Uploading Tips: इंस्टा के दीवाने हजारों नहीं लाखों-करोड़ों है। हर कोई चाहता है हमारी अपलोड की गई रील पर भर-भरकर व्यूज और लाइक्स मिलें..

Instagram Reels Uploading Tips: सोशल मीडिया आजकल बच्चों से बूढ़ों तक लोकप्रिय होने के साथ-साथ कमाई के भी अच्छे सोर्स प्राप्त करें। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो आज कितने ही यूजर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करके अच्छा खासा कमा रहे हैं। और सिर्फ कमाई ही नहीं लोकप्रियता के मामले में ऐसे कई नाम है जैसे एल्विश यादव, हाल ही में बिग बॉस में आई शिवानी कु्मारी और भी कई.. इन लोगों को कोई नहीं जानता था पर अपने फैन फॉलोविंग के दम पर आज सेलिब्रिटी बन गये हैं।

हर कोई चाहता है कि उसके Instagram अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़े और पोस्ट पर लाइक और व्यूज भी बढ़ें और यही कारण है कि Instagram पर अपने व्यूज को बढ़ाने के ​लिए हर कोई अपना बेस्ट कंटेंट डालते हैं। पर उसके बावजूद भी अगर आप निराश है तो इन टिप्स को फॉलो करें..

Instagram Reels Uploading Tips: इन बातों का रखें खास ध्यान

Instagram पर Reels अपलोड करते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि कंटेंट क्वालिटी बहुत जरूरी है, जिससे कि व्यूयर उसको पसंद करें।

इंस्टा पर रील या पोस्ट में कंटेंट के अलावा क्रेएटिवटी का होना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि ये पोस्ट को ईफेक्टिव और सेंशनल बनाता है।

इसके अलावा कंटेंट क्वालिटी के साथ ही यह वीडियो को सही समय पर पोस्ट करना भी जरूर है और सही समय पर पोस्ट की गई Reel आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज दिलाएगी।

सही टाइम पर Reel पोस्ट करने से उसकी रीच भी बढ़ती है और फॉलोअर्स भी बढ़ने लगते हैं। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है।

Instagram पर Reels पोस्ट करने का सबसे सही टाइम सुबह 6 से 9 बजे तक का है और ये ऐसा समय जब अधिकतर सभी के पास फोन हाथ में होता है और वो सर्च स्क्रॉल पर काम कर रहा होता है।

इसके अलावा फिर दोपहर 12 बजे का टाइम भी पोस्ट के लिए सही है। क्योंकि इस टाइम पर भी ज्यादातर लोग रील देख रहे होते हैं।

इसके अलावा आप रात को 9 बजे पोस्ट कर सकते हैं या फिर 11 से 12 बजे के बीच का समय भी Instagram पर Reels पोस्ट करने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है।

इस टाइम अधिकतर लोग फ्री होते हैं और Instagram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पोस्ट या रील के वायरल होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है।

ये भी पढ़े-http://NEW SMARTPHONES LAUNCHING: इसी महीने धमाल मचाएगें ये 7 नए शानदार स्मार्टफोन्स, इस-इस दिन होंगे लॉन्च

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles