IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान की खूबसूरती का परिवार संग उठाएं मजा, बुक करें IRCTC का ये सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान और निकोबार की सैर करने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने एक सस्ता और स्पेशल टूर पैकेज पेश किया है, चलिए जानते है इस पैकेज की डिटेल

IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश विदेश घूमने के लिए अलग-अलग टूर पैकेज पेश करता रहता है। अंडमान की सैर के लिए आप भी अगर परिवार या दोस्तों संग प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी का एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है और इसमे ( IRCTC Andaman Tour) अंडमान और निकोबार के कई फेमस टूरिस्ट प्लेसेस के प्लान के बारे में डिटेल में बताएंगे, आइए जानते हैं..

IRCTC Andaman Tour Package: ये है इस पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम की है Andaman Delights है और इस पैकेज में आप कई फेमस प्लेसेस हैवलॉक, पोर्ट ब्लेयर, आईलैंड और नील आईलैंड घूमने का मौका मिल रहा है। इसके साथ कई साइट सीन का भी मौका आपको इसमे मिलेगा।

यहां से होगी शुरुआत

इस पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होने जा रही है और आपको फ्लाइट से पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता जाने और आने के लिए मौका दिया जाएगा। जहां हर फेमस डेस्टिनेशन पर जाने का मौका मिलेगा।

इतने दिन का होगा पैकेज

यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है। और इस पैकेज की शुरुआत 23 अगस्त से 28 अगस्त 2024 के लिए की गई है। इस पैकेज में आईआरसीटीसी ने कई सुविधाएं दे रखी है। साइट सींईग के लिए आईआरसीटीसी ने अलग से व्यवस्था कराई हुई है।

ये मिलेगी सुविधाएं

इस पैकेज में सैलानियों को मील, जिसमे ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिल रही है। लेकि लंच की व्यवस्था यात्रियों को खुद से करनी पडे़गी।

इतना होगा किराया

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 49,310 रुपये देना होगा और अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं, तोर 37,810 रुपये की कीमत देनी होगी और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए 36,360 रुपये का शुल्क प्रति पर्सन देना पडे़गा।

इन नंंबरो पर करे सेव

ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर पता कर सकते हैं। या फिर ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरो पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी के लिए इन नंबर पर कॉल या SMS कर सकते हैं..

8595930980
8595930962

या फिर इस लिंक पर जाकर सीधे बुक कर सकते हैं

Also Read- IRCTC Bhutan Tour Package: बनाएं सस्ते में विदेश घूमने का प्लान, IRCTC के इस टूर पैकेज में मिलेंगी ये सब सुविधाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles