iPhone 15 Discount Offer: पूरे 20 हजार रूपये सस्ता खरीदें अपना पसंदीदा आईफोन 15, यहां और ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

iPhone 15 Discount Offer: आईफोन 15 खरीदने का सपना अब पूरा हो सकता है, अगर आप इस पर मिल रही बंपर छूट का फायदा उठाएं तो.., चलिए जानते हैं क्या है पूरी ऑफर

iPhone 15 Discount Offer: Apple कंपनी का iPhone 15 एक लेटेस्ट हैंडसेट है और इस मॉडल में यूजर्स को अपग्रेड चिपसेट और अपग्रेड कैमरा देखने को मिलेगा। बता दें कि ऐसे में एक खास ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें iPhone 15 पर पूरे 20 हजार की छूट मिल रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Aamzon पर iPhone 15 पर अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को यह हैंडसेट अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा, आइए जानते हैं कैसे..

इतनी कम होगी कीमत

Aamzon से अगर आप इन दिनों iPhone 15 को खरीदना चाहते हैं तो 60 हजार रुपये में खरीदने का शानदार मौका पा सकते हैं। इसकी ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है और ऐसे में यह फोन सीधे-सीधे 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। ये इस फोन पर अब तक की सबसे कम कीमत है।

iPhone 15 की डील

Apple iPhone 15 को सेल के लिए एक बैनर के माध्यम से लिस्टेड किया गया है और इसमें इस फोन की कीमत को 60710 रुपये बताई गई है।

iPhone 15 पर क्या है डील

iPhone 15 पर बॉयबॉक्स की कीमत 70900 रुपये है और इसमें बैंक ऑफर 4 हजार रुपये का दे रखा है, तो 6 महीने की NO Cost EMI लेने पर 3191 रुपये का डिस्काउंट भी इसमे शामिल है और एक्सेचेंज में 3 हजार रुपये की छूट है। सभी ऑफर्स को जोड़ दिया जाएगा, तो Amazon India की वेबसाइट पर कीमत 60710 रुपये है।

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले शामिल किया गया है तो वहीं, जो एक Super Retina XDR OLED पैनल है, साथ ही इस फोन में HDR10, Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2000 nits की पीक ब्राइटनेस है। आईफोन 15 Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट के साथ आता है और इसमें स्टोरेज के कई ऑप्शन भी दिए गए हैं। पर 128GB वेरिएंट स्टोरेज वाला वेरिएंट इस फोन का शुरुआती वेरिएंट है।

iPhone 15 का प्रोसेसर-कैमरा

iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल है। इस फोन में 12MP सेल्फी कैमरा दिया हुआ है और iPhone 15 में 3349mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी भी शामिल कर रखी है। यह सिर्फ 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाता है और इसमें 15W wireless चार्जर मौजूद है।

ये भी पढ़े-YouTube New Feature: यूट्यूब यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नॉन प्रीमियम यूजर्स को भी मिलेगा यह फीचर, अब नहीं देने होंगे पैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles