Electricity Department Lineman Vacancy : बिजली विभाग में लाइनमैन भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का इन्तजार खत्म होने को है| जी हां, बिजली विभाग में काम करने वाले लाइनमैन के लिए अच्छी खबर है, हाल ही में बिजली विभाग में लाइनमैन भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी कर दी है, जिसमे लाइनमैन भर्ती के लिए जॉब के मौके दिए जा रहे है| यह एप्लीकेशन 8वीं पास के लिए निकाल दी गयी है| यह एप्लीकेशन 25 अगस्त तक भरी जाएंग| और तो और इसके लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट इनवायटिड है| ऑनलाइन प्रोसेस स्टार्ट हो चूका है यह फॉर्म फिलिंग प्रोसेस 25 अगस्त ताज जारी रहेगा|
कौन है भर्ती के लिए केपेबल
इस फॉर्म को 8वीं पास व्यक्ति भर सकता है| इसके अलावा कैंडिडेट की मैक्सिमम आगे 35 इयर्स होनी चाहिए और मिनिमम आगे 18 साल होनी चाहिए| इसका लिए आपकी ऐज कैलकुलेशन नोटिफिकेशन के हिसाब से और उसमे दिए नियमों को ध्यान में रख कर की जायेगी| और उसमे सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए रिजर्व्ड कैटेगेरी को मैक्सिमम आगे लिमिट के लिए छूठ जी जायेगी|
क्या है एप्लीकेशन फीस
आपको बता दे कि इस भर्ती के लिए और इस एप्लीकेशन के लिए कोई भी एप्लीकेशन फी नहीं है यानी यह फ्री है| जो भी इस जॉब को पाना चाहते है वे बिना कोई फीस दिए ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते है|
यह भी पढ़ें: https://vidhannews.in/education/job/there-are-many-career-options-in-travel-industry/128719/
जानिए क्या है चयन प्रक्रिया और एप्लीकेशन प्रोसेस
एप्लीकेशन प्रोसेस की बात करे तो आपको बता दे कि यह एप्लीकेशन ऑनलाइन निकली है, इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन निकली फॉर्म को अचे से पढ़ना है और उसके बाद ही फॉर्म को लिंक द्वारा ओपन करके फइलल कर देना है| इस फॉर्म को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से उसे भरना होगा और सभी इनफार्मेशन को रिचेक करना होगा| सभी मांगे गए इनफार्मेशन खास कर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर का आपको खास ध्यान देना होगा| सभी चीज़ो को ध्यान से चेक करने के बाद फॉर्म को फइलल करे और उसको ऑफलाइन प्रिंट करा कर अपने पास ज़रूर रखे|
इस भर्ती के लिए चयन कैंडिडेट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अप्रेंटिसशिप नियमों के हिसाब से की जायेगी|
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे