Government Jobs : 22 अगस्त से एप्लीकेशन होगा शुरू, 279 पदों पर NPCIL में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Government Jobs : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी और मेंटेनर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के हिसाब से कुल 279 पदों में भर्तियां निकली है| इसके साथ साथ यह भी इन्फॉर्म कर दिया गया है कि कौनसी पोस्ट पर कितनी भर्ती है|
आइये जानते है –

जानिए वैकेंसी डिटेल

वैकेंसी की बात करे तो नोटिफिकेशन के हिसाब से स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) के पद के लिए कुल 153 वैकेंसी निकली है| और वही स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर की पॉपस्ट की कुल 126 पद निकाली गयी है| इस हिसाब से देखा जाए तो कुल 279 भर्तियां न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाली गयी है|

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट

इन जॉब्स के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ कैंडिडेट के पास कुछ क्वॉलिफिक्शन होनी चाहिए| नोटिफिकेशन के हिसाब से अगर आप इस जब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास पोस्ट के हिसाब से क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और उसके अलावा 10वीं व 12वीं की डिग्री के अलावा आईटीआई डिग्री भी होनी चाहिए|

अगर ऐज लिमिट की बात करे तो कैंडिडेट की मैक्सिमम आगे 24 वर्ष होनी चाहिए और मिनिमम आगे 18 साल होनी चाहिएऔर उसमे सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए रिजर्व्ड कैटेगेरी को मैक्सिमम आगे लिमिट के लिए छूठ जी जायेगी|

एप्लीकेशन से जुडी जानकारी

एप्लीकेशन फीस की बात करे तोह उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी लेकिन एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/ एनपीसीआईएल में काम कर रहे उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फ्री हैं। नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि यह फॉर्म 22 अगस्त से लागू हो जाएंगी|

सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

इन पोस्ट के लिए सैलरी लगभग 20,000 से 22,000 तक हर महीने दी जायेगी| वही अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करे तो अप्लाई करने के बाद सिलेक्शन शुरू होते ही कैंडिडेट्स का पहले राउंड में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा| उसके बाद अगले राउंड में एक इंटरव्यू रखा जाएगा| जिस कैंडिडेट ने दोनों राउंड में सही से परफॉर्म किया वह आगे इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट कर लिया जाएगा|

यह भी पढ़ें – https://vidhannews.in/education/job/notification-released-for-8th-pass-from-electricity-department/128790/

कैसे करे अप्लाई

अप्लाई करने के लिए Npcilcareers.co.in इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां करियर बटन पर क्लिक करने के बाद, रजिस्टर फार्म लिंक  पर क्लिक करें। अगले पेज पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। सभी जानकारी सही से भरने के बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स अटैच करे| इतना करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करले और उसका प्रिंट निकल कर ज़रूर रखे|

एप्लीकेशन लिंक एड्रेस – https://npcilcareers.co.in/

नोटिफिकेशन लिंक एड्रेस – https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/npcil-notificaton-for-279-stipendiary-trainee-post_1723038610.pdf

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles