IRCTC Ladakh Tour: लेह-लद्दाख घूमने का आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन सैर प्लान, कम बजट में मिलेंगी दिल-खुश सुविधाएं

IRCTC Ladakh Tour: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी के आने से टूरिज्म को नया बल मिला है। कंपनी के देश-विदेश घूमने के प्लान के अलावा धार्मिक जगहों की यात्रा करवाना भी इनके प्लान में प्रमुख होता है। सबसे बड़ी बात है कि इनके ये प्लान सभी सुविधाओं से लैस पर साथ ही सस्ते भी होते है जो कोई भी इंसान अफोर्ड कर लेता है। इस कड़ी में आईआरसीटीसी लद्दाख के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, चलिए हम आपको इसके डिटेल्स के बारें में बता रहे हैं..

IRCTC Ladakh Tour: शानदार पैकेज

लेह-लद्दाख देश के फेमस टूरिस्ट प्लेस में से एक शानदार जगह है और यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी परिवार या दोस्तों संग यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का ये शानदार टूर पैकेज आपके लिए हैं।

IRCTC Ladakh Tour: पैकेज का नाम

इस खास टूर पैकेज के नाम की बात करें तो यह Ladakh with IRCTC है और इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी। इसके अलावा इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुर्तुक, थांग जीरो प्वाइंट और पैंगोंग की सैर करने का भी शानदार मौका मिलेगा।

इन-इन तारीखों का है प्लान

इस पैकेज का लुत्फ उठाना है तो अगस्त और सितंबर 2024 में आप इसकी सैर पर जा सकते हैं। अगस्त के इस पैकेज का फायदा उठाने के लिए 2 अगस्त, 8 अगस्त और सितंबर 8 सितंबर और 14 सितंबर पर जाया जा सकता है। आप इनमे से कोई भी डेट सिलेक्ट कर सकते हैं।

ये मिलेगी सुविधाएं

सैलानियों के लिए इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का फुल इंतजाम है। इसके अलावा लंच की व्यवस्था आपको खुद से करनी होगी। साथ ही इसमें आपको होटल में ठहरने की सुविधा भी दी जा रही है।

इतना होगा किराया

पैकेज में आपको कितना देना होगा ये भी जान लेते हैं। बता दें कि सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 60,100 रुपये लगेंगे तो वहीं दो लोगों में 55,100 रुपये लगेंगे और तीन लोगों में 54,600 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे।

ये भी पढ़े- http://IRCTC Jyotirlinga Yatra Tour: इस सावन आप भी करें 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, आईआरसीटीसी ने पेश किया बेहद सस्ता टूर पैकज, जानें डिटेल

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles